Kanpur Train Accident Videos: कानपुर में शनिवार तड़के साबरमती एक्सप्रेस के 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए. यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. देश में लगातार हो रहे रेल हादसों की फेहरिश्त में एक नाम और जुड़ गया. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा शनिवार तड़के करीब 2:35 बजे हुआ. शुरुआती जांच के बाद रेलवे का कहना है कि पटरी पर रखी किसी चीज से इंजन टकरा गया. आईबी और यूपी पुलिस इस मामले में असामाजिक तत्वों के शामिल होने के एंगल से भी जांच कर रही है. रेलवे के मुताबिक ऐसा इसलिए क्योंकि फौरी तौर पर देखने से ऐसा लग रहा है कि इंजन पटरी पर रखी किसी चीज से टकराया है. 16वें डिब्बे के पास से जो संदिग्ध चीज मिली है, उसे देखकर लगता है कि इंजन इसी से टकराया है और ट्रेन पटरी से उतर गई. इस बीच ट्रेन हादसे के अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
इन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ट्रेन पूरी तरह तिरछी नजर आ रही है. चलिए सबसे पहले आपको उस संदिग्ध वस्तु से जुड़ा वीडियो दिखाते हैं, जिसकी बात रेलवे के अधिकारी कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक ट्वीट में इसके कुछ वीडियो और इससे जुड़ी जानकारी साझा की है. इस ट्वीट को यहां नीचे देखा जा सकता है.
इस रेल हादसे के बाद कुछ निशान देखे गए हैं. कुछ निशान लोको से 16वें कोच के पास मिले थे. शुरुआती जांच के अनुसार, रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं है. इस पूरे मामले को यूपी Tak के कैमरे की नजर से देखिए. हमारी खास वीडियो रिपोर्ट यहां नीचे दी गई है.
यूपी Tak के कानपुर रिपोर्टर रंजय सिंह फौरन रेल हादसे वाली जगह पर पहुंचे. वहां उन्होंने जो अपनी आंखों से देखा और कैमरे में जो कहानी दर्ज हुई, उसे आप हमारी इस अगली वीडियो रिपोर्ट में यहां नीचे देख सकते हैं.
कानपुर रेल हादसा क्या पटरी पर रखी किसी चीज से हुआ? रेलवे के जिम्मेदारों का क्या कहना है? हादसे के वीडियो क्या कहानी बता रहे हैं? इन सबकी जानकारी आपको हमारी वीडियो रिपोर्ट में यहां नीचे मिलेगी.
कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के डिरेल होने की खबरों ने हड़कंप मचा रखा है. इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन क्या कर रहा है, इसकी जानकारी यहां नीचे दी गई वीडियो रिपोर्ट में देखी जा सकती है.
हादसे में राहत देने वाली बात सिर्फ यही है कि अबतक इसमें किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इस हादसे से जुड़ी हर प्रामाणिक रिपोर्ट के लिए यूपी Tak के साथ बने रहें.
ADVERTISEMENT
