कानपुर: जमीन पर लोट नशे कर रही थी ये लड़की, पुलिस के साथ भी किया बवाल, यूं काबू में आई

कानपूर में एक छात्रा का नशे करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो गया. ये वीडियो शहर के मंधाना पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा है.…

रंजय सिंह

• 11:19 AM • 28 May 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

कानपूर में एक छात्रा का नशे करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो गया. ये वीडियो शहर के मंधाना पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा है.

खबर के अनुसार, मंधना स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को यह छात्रा जमीन पर लेट लेट नशे कर रही थी.

बता दें कि पुलिस जब छात्रा को उठाने गई तो वह रोड पर ही चिल्ला कर रोने लगी. इस दौरान उसकी हरकतों को देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई.

इसके बाद पुलिस बड़ी मुश्किल से छात्रा को पकड़कर चौकी लाई, जहां वह पानी में लेट गई.

मामले को लेकर मंधना चौकी इंचार्ज अवनीश पटेल ने कहा, “पिता को चेतावनी देकर लड़की को उन्हें सौंप दिया गया है.”

    follow whatsapp