कानपुर: भारी पड़ी शीतलहर! एक ही दिन में हार्ट-ब्रेन अटैक से 25 मौतें, एक्सपर्ट ने ये कहा

Kanpur News: कानपुर में शीतलहर का कहर लगातार जारी है. ऐसे में हृदय रोगों की समस्या बढ़ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को कानपुर…

सिमर चावला

• 06:05 AM • 06 Jan 2023

follow google news

Kanpur News: कानपुर में शीतलहर का कहर लगातार जारी है. ऐसे में हृदय रोगों की समस्या बढ़ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को कानपुर के हृदय संस्थान में करीब 723 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे, जिसमें से 40 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर पाई गई और उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कर लिया गया.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर में गुरुवार को ही करीब 39 मरीजों का ऑपरेशन भी किया गया.  कई मरीजों की एंजियोग्राफी कराई गई तो वहीं 7 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस दौरान करीब 15 मरीजों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.

एक्सपर्ट ने ये कहा

एक्सपर्ट के मुताबिक ठंड दिल और दिमाग दोनों पर भारी पड़ रही है. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड में अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है, जिससे नसों में खून का थक्का जम जा रहा है. ऐसे में लोगों को हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक पड़ रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक से पूरे शहर में 25 मरीजों की मौत हो गई. 17 हृदय रोगी तो कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी तक भी नहीं पहुंच पाए. उन्हें चक्कर आया, वह बेहोश हुए और खत्म हो गए.

इस मामले पर जानकारी देते हुए कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्णा ने बताया, “शीत लहर में रोगी ठंड से बचाव रखें. जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें और अपने कान, नाक और सिर को ढक कर निकले.”

60 की उम्र के ऊपर लोगो को शीतलहर में बाहर न निकलने की सलाह दी

कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्णा ने सलाह देते हुए कहा कि, हृदय रोग वाले लोगों को रात में हल्का भोजन करना चाहिए. रात को जब ठंड बढ़ जाती है तो खून हार्ट तक जाने की वजह इंटेस्टाइन तक पहुंच जाता है, इसलिए हल्का भोजन करें ताकि ज्यादा से ज्यादा ब्लड हार्ट तक पहुंच सकें.

कानपुर: जिसने देखा अजगर का ‘कांड’ उसके मुंह से निकला बाप-रे-बाप…DRDO ऑफिस में मचा हड़कंप

    follow whatsapp