Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे आप अजीबोगरीब और हैआतंगेज दोनों एक साथ कह सकते हैं. जानकारी मिली है कि यहां एक युवक ने अपने एक दोस्त को चैलेन्ज दिया और फिर उसकी साली को अपने जाल में फंसा लिया. युवक यहीं नहीं माना उसने दोस्त की साली की अश्लील फोटो खींचे और वीडियो बना लिए. इसके बाद वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी लड़की को जबरन अपने पास बुलाने लगा. जब लड़की ने इनकार किया तो आरोपी ने उसके वीडियो-फोटो शेयर कर दिए, जो अब वायरल हैं. मगर, दुख इस बात का है कि आरोपी युवक की इन सभी हरकतों से तंग आकर युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
अब जानिए पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कानपुर में रावतपुर के रहने वाले एक युवक की पत्नी की डिलीवरी होनी थी. मदद के लिए उसने अपनी साली को बुला लिया. इस दौरान उसके घर पर उसका दोस्त गौरव भी आता था. डिलीवरी के बाद घर में पार्टी थी, जहां गौरव ने दोस्त की साली को देखा. गौरव ने दोस्त से चैलेंज किया कि 'तुम्हारी साली को प्रेमजाल में फंसा लूंगा.' लड़की के जीजा ने कहा कि 'तुम ऐसा नहीं कर पाओगे.' इसके कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि गौरव ने उसकी साली को बातों में फंसा लिया है.
गौरव का नहीं था चाल चलन ठीक!
आरोप है कि गौरव का चाल चलन ठीक नहीं था. इसलिए जीजा ने साली को मना किया कि उससे मत मिलना, लेकिन तब तक गौरव ने उसकी साली के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे. जीजा के मना करने के बाद साली ने गौरव से मिलना बंद कर दिया, लेकिन गौरव उसके पीछे पड़ गया और उसको धमकी देने लगा. गौरव ब्लैकमेल करने लगा कि 'मिलने नहीं आओगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा.'
मृतका की बहन ने क्या आरोप लगाए
मृतका की बहन और उसके जीजा का आरोप है कि गौरव ने पार्टी में चैलेंज किया, फिर लड़की को बातों में फंसा लिया था. वह ब्लैकमेल करने लगा था. धमकी देकर उसको बुलाता था. मंगलवार को भी उसने धमकी दी, जिसे परेशान होकर लड़की ने सुसाइड कर लिया. इस मामले में एडीसीपी कपिल देव सिंह का कहना है कि एक लड़की ने सुसाइड किया है, उसकी बहन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गौरव नाम का युवक उसको परेशान कर रहा था. शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कानपुर में लड़की को भरी दोपहरी बैड टच करके गया ये बाइकवाला, मोलेस्टेशन की घटना CCTV में हुई रिकॉर्ड
ADVERTISEMENT
