पत्नी नसीम और मैं…कानपुर कोर्ट में पेशी के लिए आए इरफान सोलंकी ने ‘अल्लाह’ बोलते हुए 2027 चुनाव के लिए किया ये बड़ा दावा

UP News: कानपुर की सीसामऊ उपचुनाव में पत्नी की जीत के बाद ये पहला मौका था कि इरफान सोलंकी पेशी के लिए कानपुर कोर्ट आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी राजनीति को लेकर बड़ा दावा कर डाला.

Kanpur News

सिमर चावला

• 05:02 PM • 17 Sep 2025

follow google news

Kanpur News: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और मौजूदा सपा विधायक नसीम सोलंकी के पति इरफान सोलंकी पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. आज गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व सपा विधायक के खिलाफ कोर्ट ने आरोप भी तय कर दिए हैं. अब इस मामले की सुनवाई 30 सितंबर को होगी. इस दौरान सरकार की तरफ से पहला गवाह भी पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच पेशी पर आए इरफान सोलंकी ने ऐसा दावा किया है, जिसने क्षेत्र की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. दरअसल सीसामऊ उपचुनाव में सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी की जीत के बाद ये पहला मौका था जब इरफान कानपुर कोर्ट में पेशी के लिए आए थे. इस दौरान इरफान सोलंकी ने दावा किया कि वह और उनकी पत्नी अगला चुनाव लड़ेंगे.

विधायकी और सांसदी का चुनाव लड़ेगा सोलंकी दंपत्ति

इरफान सोलंकी ने पेशी के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, अगले चुनाव में वह पत्नी नसीमा के साथ चुनाव लड़ेंगे. एक सांसदी का चुनाव लड़ेगा और एक विधायकी का चुनाव लड़ेगा. इसफान सोलंकी ने भरोसा जताया कि उन्हें न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा, इंशाअल्लाह, 2027 के चुनाव में हम दोनों (पति-पत्नी) साथ मिलकर मैदान में उतरेंगे. चिंता मत करो. अल्लाह पर मुझे पूरा भरोसा है.

पति की वजह से ही बनी विधायक

इस दौरान सीसामऊ सीट से सपा विधायक नसीम सोलंकी ने भी अपने पति इरफान सोलंकी को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनका विधायक बनना सिर्फ उनके पति की वजह से ही संभव हुआ है. नसीमा सोलंकी ने कहा कि उनके लिए उनके पति विधायक पद से हटे नहीं हैं. इस दौरान उन्होंने जल्द इंसाफ मिलने की उम्मीद भी जताई.

परिवार से मुलाकात को लेकर हुआ विवाद

दरअसल बुधवार को इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल से कड़ी सुरक्षा में करीब 400 किमी का सफर तय करके कानपुर कोर्ट लाया गया था. इस दौरान इरफान सोलंकी, अपनी पत्नी नसीम सोलंकी, मां खुर्शीद बानो और बच्चों से मिले. बेटे को गले लगाने पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिसपर वहां बहस भी हो गई. इरफान सोलंकी ने कहा कि मेरा बेटा है, क्या मैं मिल भी नहीं सकता?

किस मामले में जेल में हैं इरफान सोलंकी?

आपको बता दें कि इरफान सोलंकी दिसंबर 2022 से जेल में बंद हैं. उन पर जाजमऊ में एक महिला के प्लॉट पर आगजनी करने का आरोप है. इसी मामले में जून 2024 में कोर्ट ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई थी. इसके बाद उनकी सीट पर उपचुनाव हुए थे. इस उपचुनाव में उनकी पत्नी को सपा के टिकट पर जीत मिली थी.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी दिलीप अवस्थी ने बताया, इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत 7 आरोपियों पर आरोप तय हो चुके हैं. इनमें से 3 आरोपी जेल में हैं, जबकि 4 जमानत पर हैं. बता दें कि अभियोजन पक्ष का दावा है कि आने वाले 3 से 6 माह के भीतर सभी को सजा दिलाने की वह पूरी कोशिश करेंगे.

    follow whatsapp