पहले पिता और अब पत्नी की जाम की वजह से डेथ…कानपुर के सोनू गुप्ता के साथ जो हुआ, वह आपको भी चौंका देगा

UP News: कानपुर के सोनू गुप्ता की पत्नी को हार्ट अटैक आया. वह अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर गए. मगर रास्ते में उनकी गाड़ी जाम में फंस गई. इससे पहले उनके पिता के साथ भी कुछ ऐसा ही हो चुका है. सोनू गुप्ता ने जो बताया, वह आपको हैरान कर देगा.

Kanpur News

रंजय सिंह

17 Aug 2025 (अपडेटेड: 17 Aug 2025, 01:30 PM)

follow google news

Kanpur News: कानपुर में लगने वाला जाम अब लोगों की जान भी लेने लगा है. कानपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर की 32 वर्ष की पत्नी को हार्ट अटैक आया और जाम की वजह से उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. दरअसल हार्ट अटैक पड़ने पर पति उसे लेकर अस्पताल के लिए निकला. मगर गाड़ी भीषण जाम में फंस गई. रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें...

घर से लेकर अस्पताल तक का जो सफर, कुछ ही मिनटों का था, वह सफर पूरे 45 मिनट में पूरा हुआ. जब तक महिला अस्पताल पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया. अब इस मामले को लेकर कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अगर इस मामले में पुलिसकर्मियों की गलती सामने आएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जाम में फंस गईं बरखा गुप्ता 

कानपुर के गोविंद नगर के दबौली इलाके के रहने वाले सोनू गुप्ता प्रॉपर्टी डीलर हैं. 14 अगस्त की रात को उनकी पत्नी बरखा गुप्ता को हार्ट अटैक आया. एंबुलेंस बुलाने का समय नहीं था, इसलिए तुरंत उन्होंने पत्नी को अपनी ही कार में बैठाया और फौरन अस्पताल के लिए निकल पड़े. 

मगर दबौली से शास्त्री नगर चौक, विजयनगर तिराहा तक भीषण जाम था. ऐसे में सोनू गुप्ता ने किसी तरह अपनी गाड़ी फजलगंज की तरफ निकाली. मगर आगे गुमटी में भी भीषण जाम लगा हुआ था. धीरे-धीरे जाम से निकलकर किसी तरह वह अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे, मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. दरअसल उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी. वहां जाकर पता चला कि अगर 10 मिनट पहले वह पत्नी को लेकर अस्पताल आ जाते, तो शायद उनकी पत्नी को बचा लिया जाता. बता दें कि मृतका के छोटे-छोटे बच्चे हैं. पति का कहना है कि जाम की वजह से उनकी पत्नी की मौत हो गई. 

पिता की भी हो चुकी है इस तरह से मौत

पीड़ित सोनू गुप्ता का कहना है कि शास्त्री नगर चौक के पास मेट्रो की लाइन बिछाई जा रही है. वहां खुदाई चल रही है, जिसकी वजह से जाम लगा रहता है. उस दिन भी जाम लगा था. सोनू गुप्ता का कहना है कि साल 2016 में उनके पिता की भी इस तरह से मौत हो चुकी है. जाम की वजह से उन्हें भी समय पर अस्पताल लेकर नहीं जा पाए थे. जब तक पहुंचे, तब तक उनकी भी मौत हो चुकी थी.

मेट्रो के मीडिया इंचार्ज ने ये बताया

मेट्रो के मीडिया इंचार्ज पंचानन मिश्रा ने बताया, यह घटना बड़ी दुखद है. महिला के पति का कहना है उनके पिता की भी साल 2016 में इस तरह से जान चली गई थी. हम दुख में उनके साथ हैं. हम भी इसकी जांच कर रहे हैं. अगर पीड़ित परिवार की तरफ से कोई रिपोर्ट कराई जाती है तो पुलिस की जांच में सब सामने आ जाएगा. हम अपनी तरफ से किसी भी जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले पर कानपुर ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी रविंद्र कुमार ने बताया, मामले की जांच करवाई जाएगी. अगर ट्रैफिक पुलिस की गलती होगी तो एक्शन लिया जाएगा.

    follow whatsapp