Asia Cup 2025: 14 सितंबर को दुबई में होने वाले एशिया कप के क्रिकेट मैच में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एक दूसरे के आमने सामने आने वाले हैं. जबसे यह खबर सामने आई है कि भारत दुबई में पाकिस्तान के साथ मैच खेलेगा, तबसे देश में लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इसको लेकर कुछ लोगों में बेहद गुस्सा है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि खेल को पॉलिटिक्स के साथ नहीं जोड़ना चाहिए.
ADVERTISEMENT
काफी लोगों का मानना है कि चार महीने पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले को सरकार ने बहुत आसानी से भुला दिया है. बता दें कि इस हमले में 26 निर्दोष भारतीयों ने अपनी जान गंवा दी थी. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान पर हमला किया था. इसी को लेकर अब पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने भी बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि “बीसीसीआई को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच स्वीकार नहीं करना चाहिए था... मुझे लगता है कि बीसीसीआई उन 26 परिवारों के प्रति संवेदनशील नहीं है.”
ऐशान्या द्विवेदी का कड़ा बयान
ऐशान्या ने इस पूरे मामले पर कहा है कि "हमारे क्रिकेटर क्या कर रहे हैं? कहा जाता है कि क्रिकेटर राष्ट्रवादी होते हैं. क्रिकेट को हमारे राष्ट्रीय खेल की तरह देखा जाता है, जबकि हॉकी है. लेकिन 1-2 खिलाड़ियों को छोड़कर किसी ने आगे आकर यह नहीं कहा कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना चाहिए. बीसीसीआई उन्हें बंदूक की नोक पर खेलने को मजबूर नहीं कर सकती. उन्हें अपने देश के लिए एक स्टैंड लेना चाहिए, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं."
स्पॉन्सर्स और ब्रॉडकास्टर्स को दी चुनौती
उन्होंने स्पॉन्सर्स और ब्रॉडकास्टर्स से सवाल किया, "क्या उन 26 परिवारों के लिए आपकी राष्ट्रीयता खत्म हो गई है? इस मैच से जो भी रेवेन्यू आएगा, उसका क्या उपयोग होगा? पाकिस्तान इसका इस्तेमाल सिर्फ आतंकवाद के लिए करेगा... वह एक आतंकवादी देश है. आप उन्हें रेवेन्यू देंगे और उन्हें दोबारा हम पर हमला करने के लिए तैयार करेंगे. मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं. मैं लोगों से अपील करती हूं कि इस मैच का बहिष्कार करें. इसे देखने स्टेडियम न जाएं और टीवी पर भी न देखें."
प्रधानमंत्री का पूर्व बयान सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पहलगाम के आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के लिए कहा था कि "टेरर और टॉक साथ नहीं हो सकते, टेरर और ट्रेड साथ नहीं हो सकते, खून और पानी साथ नहीं बह सकते... तो अब लोगों का पूछना है कि खून और क्रिकेट कैसे साथ हो सकता है?" ऐसे में भारत का पाकिस्तान के साथ मैच खेलना एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.
इस बारे में और विस्तार से जानने के लिए यहां नीचे दी गई वीडियो रिपोर्ट देखें.
ADVERTISEMENT
