हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दो इंजीनियरों की मौत के चर्चित मामले में आरोपी डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने आखिरकार सोमवार को कानपुर की अदालत में सरेंडर कर दिया. वो पिछले 18 दिनों से फरार थीं. पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी थीं, लेकिन वह लगातार जगह बदलती रहीं.
ADVERTISEMENT
अदालत में बोलीं- मैंने ऑपरेशन नहीं किया
कोर्ट में सरेंडर करने के साथ ही डॉ. अनुष्का ने चौंकाने वाला दावा किया. उन्होंने कहा कि हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी उन्होंने नहीं, बल्कि बर्रा निवासी डॉ. मनीष सिंह ने की थी. हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि दोनों सर्जरी डॉ. अनुष्का ने खुद की थीं.
ACP और सरकारी वकील ने क्या कहा?
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि, 'डॉ. अनुष्का तिवारी दो इंजीनियरों की मौत के केस में वांछित थीं. उन्होंने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.' वहीं, जिला शासकीय अधिवक्ता दिलीप अवस्थी ने बताया कि, 'डॉ. अनुष्का बीडीएस (डेंटल) की डिग्री रखती हैं, लेकिन उन्होंने अपने दायरे से बाहर जाकर हेयर ट्रांसप्लांट किया. उन्होंने खुद को प्लास्टिक सर्जन बताकर लोगों को गुमराह किया. पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं और न्यायालय में उनकी अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी थी.'
कैसे हुईं दो इंजीनियरों की मौत?
पहला मृतक: मयंक कटियार (32), फर्रुखाबाद
- नवंबर 2024 में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया
- ऑपरेशन के बाद चेहरे पर सूजन और दर्द हुआ
- डॉक्टर ने कहा सामान्य बात है
- लेकिन अगले दिन मयंक की मौत हो गई
- परिवार ने तब पोस्टमार्टम नहीं कराया, अब केस दर्ज कराया
मृतक 2: विनीत दुबे (37), पनकी पावर हाउस
- मार्च 2025 में ट्रांसप्लांट करवाया
- ऑपरेशन के बाद संक्रमण और सूजन
- अस्पताल में भर्ती, लेकिन 15 मार्च को मौत
- पत्नी जया त्रिपाठी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
ADVERTISEMENT
