Kanpur Crime News: लुटेरी दुल्हन का ड्रामा आखिरकार कानपुर पुलिस ने खत्म कर दिया है. यह महिला खुद को प्रेमिका बताकर पहले दरोगा और बैंक मैनेजर जैसे लोगों से शादी करती फिर फर्जी रेप केस लगाकर लाखों रुपये वसूलती थी. हाल ही में दारोगा आदित्य कुमार की शिकायत पर एसआईटी ने एक साल लंबी जांच के बाद शातिर महिला दिव्यांशी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसके अकाउंट से करोड़ों के ट्रांजैक्शन और कई पुलिस अधिकारियों व बैंक मैनेजरों को फंसाने के सबूत मिले हैं. आरोप है कि दिव्यांशी झूठे केस और समझौतों के जरिए अब तक करोड़ों की ठगी कर चुकी थी. अब पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
कानपुर के दारोगा ने की थी शिकायत
मालूम हो कि कानपुर में तैनात दारोगा ने जब अपने साथ फर्जी शादी करने वाली इस महिला की शिकायत की, तो पुलिस ने एसआईटी जांच शुरू कराई. 1 साल की जांच के बाद आखिर यह लुटेरी दुल्हन पुलिस के हत्थे चढ़ गई. इसके अकाउंट से पुलिस को करोड़ों के ट्रांजैक्शन के सबूत मिले हैं.
दिव्यांशी ने दारोगा आदित्य से पैसे लेकर किया ये काम
मेरठ के रहने वाले दारोगा आदित्य कुमार कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात हैं. 17 फरवरी 2024 को इन्होंने मवाना की रहने वाली दिव्यांशी से शादी की थी. लेकिन शादी के बाद दिव्यांशी ने कई बार लाखों रुपये दारोगा से लेकर मेरठ के ही एक दूसरे दारोगा प्रेमपाल सिंह पुष्कर के अकाउंट में ट्रांसफर किए.
दो बैंक मैनेजरों को फंसा चुकी थी दिव्यांशी
यह जानकारी जब आदित्य कुमार को मिली तो उन्होंने अपनी पत्नी पर नजर रखना शुरू किया. उसकी इंक्वारी की तो उन्हें पता चला कि दिव्यांशी उनसे पहले प्रेमपाल सिंह से शादी कर चुकी थी. इसके बाद दिव्यांशी ने प्रेमपाल के खिलाफ रेप का मुकदमा लिखवाया था. बाद में उसने दिव्यांशी ने प्रेमपाल से समझौता कर लिया था. दारोगा आदित्य कुमार जब दिव्यांशी के बरे में जानकारी हासिल कर रहे थे तब उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी ने इससे पहले दो बैंक मैनेजर आशीष राज और अमित गुप्ता पर भी अलग-अलग रेप के मुकदमे दर्ज कराए थे. बाद में दिव्यांशी ने दोनों से पैसा लेकर समझौता कर लिया था.
दिव्यांशी ने आदित्य के खिलाफ की शिकायत
इस बीच दारोगा को यह पता चल गया था कि वह दिव्यांशी का चौथा शिकार होने जा रहे हैं. उन्हें शादी का झांसा देकर फंसाया गया है. इन्हीं सब के बीच 25 नवंबर 2024 को दिव्यांशी ने कानपुर कमिश्नर पुलिस ऑफिस में आकर दारोगा आदित्य कुमार के खिलाफ शिकायत की. दिव्यांशी ने आरोप लगाया कि आदित्य के कई लड़कियों से संबंध हैं और वह उसे अपने साथ नहीं रखना चाहते हैं.
जांच के बाद गायब हो गई थी दिव्यांशी
शिकायत मिलने के बाद आदित्य कुमार ने पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ अधिकारियों को अपनी पत्नी की पूरी हकीकत बताई. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने एक टीम गठित करके पूरे मामले की जांच शुरू कराई. जांच शुरू होते ही दिव्यांशी गायब हो गई.
जांच में पुलिस को पता चला कि दिव्यांशी की दारोगा आदित्य कुमार से पहले भी प्रेमपाल सिंह से शादी हुई थी. उसने प्रेमपाल के खिलाफ रेप का मुकदमा लिखाया था. उसके बाद उसने कंप्रोमाइज कर लिया. फिर उसने दो बैंक मैनेजर आशीष राज और अमित गुप्ता के खिलाफ भी रेप का मुकदमा लिखाया था. लेकिन बाद में उनसे भी पैसा लेकर कंप्रोमाइज कर लिया. पुलिस को जांच में दिव्यांशी के अकाउंट से करोड़ों के ट्रांजैक्शन के सबूत मिले हैं.
इस दौरान वह अपने साथ अपने कुछ परिचित पुलिस वालों को लेकर दारोगा आदित्य कुमार के घर पर कब्जा करने दी गई थी. यहां सीसीटीवी में वह रिकॉर्ड हुई थी. जांच के बाद पुलिस ने दिव्यांशी के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट लिखी. इस बीच सोमवार को पुलिस ने दिव्यांशी को गिरफ्तार कर लिया.
एसीपी अमित चौरसिया का कहना है कि 'दरोगा की शिकायत पर टीम द्वारा जांच के बाद आरोप सही पाए गए. उसके आधार पर महिला दिव्यांशी की गिरफ्तारी की गई है. अन्य मामलों की जांच की जा रही है.'
मुझे इसने बहुत परेशान किया: आदित्य
अपनी फर्जी पत्नी की गिरफ्तारी पर दारोगा आदित्य कुमार का कहना है 'मुझे इसने बहुत परेशान किया. मेरा काफी पैसा लेकर दूसरे लोगों को ट्रांसफर किया. पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए. अब मुझे उम्मीद है कि अदालत से मुझे न्याय मिलेगा. यह चालबाज महिला के कई पुलिस इंस्पेक्टर और एक सीओ से नजदीकी संबंध हैं. इसका पूरा गैंग है. यह सब लोग मिलकर हम जैसे लोगों को शादी के नाम पर फंसाते हैं. बाद में झूठी रिपोर्ट लिखाकर पैसा वसूलते हैं.'
ये भी पढ़ें: पुलिस ने अब कानपुर से कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आरिफ मीर को उठाया... टेरर कनेक्शन में क्या पता चला?
ADVERTISEMENT









