UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित दुबग्गा थाना क्षेत्र के पास रेलवे लाइन के किनारे एक शव मिला. शव 19 साल के युवक का था. पहली नजर में देखकर लग रहा था कि युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और मारा गया. मगर जब मृतक युवक के परिजन सामने आए और उन्होंने बोलना शुरू किया तो पुलिस भी सकते में आ गई.
ADVERTISEMENT
बता दें कि जिस युवक का शव मिला था, उसकी नाबालिग बहन का साल 2024 में रेप किया गया था. मृतक के परिजनों ने साफ कहा कि उनके बेटे की हत्या की गई है. बेटे की हत्या उन्हीं लोगों ने की है, जिन लोगों ने बेटी के साथ रेप की वारदात की थी. इस दौरान परिजनों ने आलोक और उसके 3 दोस्तों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया.
जमानत पर बाहर आ गया था आरोपी
मृतक युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा शाम को घर से निकला था. मगर फिर वह गायब हो गया. कुछ देर बाद परिवार को पता चला कि युवक का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा हुआ है. पीड़िता पिता ने आगे बताया, साल 2024 में नाबालिग बेटी के साथ रेप किया गया था. इस वारदात को आलोक ने अंजाम दिया था. पुलिस ने उसे जेल भी भेज दिया था. मगर हाल ही में वह जमानत पर बाहर आ गया था.
पीड़ित पिता के मुताबिक, दिसंबर में आलोक जेल से बाहर आ गया. उसके बाद से ही वह हम सभी पर केस वापस लेने का प्रेशर डाल रहा है. आलोक अपने साथियों के साथ मिलकर लगातार परिवार को धमका भी रहा था. उनका साफ कहना है कि अब आलोक और उसके साथियों ने ही बेटे को भी मार डाला.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर (डीसीपी पश्चिम) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, पहले स्टेशन मास्टर द्वारा ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी. अब मृतक के परिजनों ने हत्या का केस दर्ज करवाया है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT









