UP Weather update: कानपुर से लेकर बाराबंकी गिरा टेंप्रेचर, पहाड़ों में बर्फबारी के बाद IMD ने यूपी में ठंड पर दिया ये अलर्ट

नवंबर में उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड की दस्तक. कानपुर में न्यूनतम तापमान 8.0°C, IMD का अगले 5 दिनों के लिए ठंड और कोहरे का पूर्वानुमान. जानिए पहाड़ों की बर्फीली हवाओं का यूपी में कैसे पड़ रहा असर.

UP Weather Update

यूपी तक

18 Nov 2025 (अपडेटेड: 18 Nov 2025, 08:45 AM)

follow google news

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों कश्मीर और उत्तराखंड में जारी बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश समेत पूरे मैदानी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. नवंबर महीने में ही कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में सर्दी और बढ़ने की संभावना जताई है. पिछले 24 घंटों में कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 8.0°C दर्ज किया गया. यह सामान्य से 5.4°C कम है.

यह भी पढ़ें...

यूपी में कड़ाके की ठंड की दस्तक

पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण यूपी के कई प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. लखनऊ के मौसम विज्ञान केंद्र से जारी इसकी लिस्ट यहां नीचे देखी जा सकती है. 

पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान

1.कानपुर नगर 8.0 (-5.4)
2.मुजफ्फरनगर 8.5 (-1.0)
3.अयोध्या 8.5 (ΝΑ)
4.इटावा 8.6 (-4.6)
5.बाराबंकी 9.0 (-4.5)

पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान

1.बहराइच 30.2 (1.3)
2.कानपुर IAF 29.2 (NA)
3.शाहजहांपुर 28.9 (0.7)
4. हमीरपुर 28.6 (-0.2)
5.लखनऊ 28.4 (-0.9)

IMD ने 5 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान बताया

IMD के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे (-1.6 से -3.0 डिग्री सेल्सियस) से लेकर सामान्य से काफी नीचे (-3.1 से -5.0 डिग्री सेल्सियस) रहेगा. 18 नवंबर को सुबह के समय धुंध/हल्का कोहरा छाएगा. 19 नवंबर को सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे के साथ आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. 20 से 23 नवंबर तक सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे के साथ आसमान आमतौर पर साफ रहेगा. 

पहाड़ों में बर्फबारी का असर

तापमान में आई इस भारी गिरावट की मेन वजह कश्मीर और उत्तराखंड के पहाड़ों पर जारी बर्फबारी है. उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ चुकी है. नवंबर में ही यहां पिछले हफ्ते तापमान करीब माइनस 10 से 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था. इससे बर्फीली हवाएँ मैदानी इलाकों की ओर बह रही हैं. कश्मीर घाटी में भी ठंड बढ़ने लगी है. यहां गुलमर्ग और पहलगाम जैसे इलाकों में नवंबर के पहले हफ्ते में ही तापमान शून्य से नीचे चला गया था.

    follow whatsapp