संभल को लेकर अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने कस ली कमर! ये सब करने की तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में विकास कार्यों की समीक्षा की. प्राचीन पहचान लौटाने के लिए चरणबद्ध विकास मॉडल लागू करने का निर्देश. जानें महिष्मती नदी पुनरुद्धार, जिला न्यायालय और CBG प्लांट पर क्या कहा.

CM Yogi Sambhal Development

यूपी तक

• 12:15 PM • 17 Nov 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार का संभल जिले को लेकर अच्छा खासा फोकस बनता नजर आ रहा है. पिछले काफी समय से संभल अलग-अलग एक्टिविटीज को लेकर चर्चाओं में रहा है. चाहे वो धार्मिक कूपों को खोजने को मामला हो या फिर जामा मस्जिद के सर्वे का. संभल लगातार खबरों में बना रहा है. अब सीएम योगी ने संभल में विकास कामों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की है. इस बैठक में सीएम योगी ने संभल के लिए एक चरणबद्ध विकास मॉडल को लागू करने का निर्देश दिया है. सीएम योगी ने स्पष्ट किया है कि संभल का विकास उनकी सरकार की टॉप प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि इस जिले को उसकी प्राचीन पहचान वापस दिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने इस समीक्षा बैठक में राजस्व, गृह, न्याय, धर्मार्थ कार्य, पर्यटन-संस्कृति, और नगर विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों का जायजा लिया है. सीएम ने अधिकारियों को संभल के विकास के लिए एक सुनियोजित, चरणबद्ध दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया है ताकि विरासत के संरक्षण पर जोर रहेगा. 

फर्स्ट फेज: पहले चरण में जिले के प्राचीन तीर्थों और पारंपरिक कूपों (कुओं) का पुनरुद्धार और जीर्णोद्धार कराया जाएगा.  संभल में 68 प्राचीन तीर्थ और 19 कूप हैं, जिनके जीर्णोद्धार और पहचान दिलाने का काम प्रदेश सरकार कर रही है.

सेकेंड फेज (आधुनिक विकास): दूसरे चरण में म्यूजियम और लाइट एंड साउंड जैसी आधुनिक विकास परियोजनाओं पर फोकस किया जाएगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को 24 कोसी परिक्रमा मार्ग के साथ-साथ महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के पास जमीन अधिग्रहण, सड़क निर्माण और सार्वजनिक सुविधाओं को बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए.

संभल के प्रशासनिक और न्यायिक कामों में जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट

संभल में प्रशासनिक और न्यायिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर सीएम योगी ने विशेष जोर दिया. सीएम योगी ने जिला न्यायालय, कारागार (जेल) और पीएसी (प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी) की स्थापना के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सभी विभागों के दफ्तर एक ही जगह पर हों इसके लिए इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स भवन के निर्माण में तेजी लाने को कहा गया है. अधिकारियों ने बताया कि आवासीय और गैर-आवासीय भवन के लिए 93% जमीन खरीद ली गई है.

महिष्मती नदी के पुनरुद्धार के काम में आएगी तेजी

सीएम योगी ने नदियों के संरक्षण को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए महिष्मती नदी के पुनरुद्धार काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत प्रोजेक्ट तैयार कराकर महिष्मती नदी का पुनरुद्धार कार्य तेजकिया जाए. 

संभल के शहरी विकास के लिए कई योजनाओं पर फोकस

संभल में नगर विकास विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं, जैसे वंदन योजना, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना, अंत्येष्टि स्थल विकास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई. सीएम ने संभल में प्रस्तावित सीबीजी (कंप्रेस्ड बायो-गैस) प्लांट के निर्माण के काम में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है. 

    follow whatsapp