पुलिस ने अब कानपुर से कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आरिफ मीर को उठाया... टेरर कनेक्शन में क्या पता चला?

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के डॉ. मोहम्मद आरिफ को कानपुर में हिरासत में लिया गया है. माना जा रहा है कि डॉ. आरिफ लखनऊ की डॉ. शाहीन का करीबी सहयोगी है. बता दें कि आरिफ कानपुर के हृदय रोग संस्थान में प्रथम वर्ष का छात्र था.

Dr Arif Mir

सिमर चावला

13 Nov 2025 (अपडेटेड: 13 Nov 2025, 12:06 PM)

follow google news

Dr. Arif Mir detained from Kanpur: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के डॉ. मोहम्मद आरिफ को कानपुर में हिरासत में लिया गया है. माना जा रहा है कि डॉ. आरिफ लखनऊ की डॉ. शाहीन का करीबी सहयोगी है. बता दें कि आरिफ कानपुर के हृदय रोग संस्थान में प्रथम वर्ष का छात्र था. सूत्रों से पता चला है कि डॉ. आरिफ आतंकवादी उमर का सहपाठी था. दोनों श्रीनगर के एक मेडिकल कॉलेज में साथ पढ़ते थे. दिल्ली में लाल किला विस्फोट से कुछ दिन पहले ही आरिफ ने कथित तौर पर उमर से बात की थी. सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस की विशेष टीम अब डॉ. आरिफ को पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई है.

यह भी पढ़ें...

कानपुर में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट का स्टूडेंट

डॉ. आरिफ मीर को लेकर बात करते हुए कानपुर कार्डियोलॉजी के डॉ ज्ञानेश ने बताया कि 3 महीने पहले डॉक्टर आरिफ यहां आए थे. दोपहर की ड्यूटी समाप्त करने के बाद कैंपस के बाहर वह अपने घर चले गए. हम लोगों को रात में पता चला कि उनको पकड़ा गया है. वह अशोकनगर में अपना अलग घर लेकर रह रहे थे. वहीं से उनको उठाया गया है. डॉ. आरिफ को लेकर जब उसके परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरिफ का फोन बीते एक दिन से ऑफ आ रहा है.

अभी तक ये सब हो चुके हैं गिरफ्तार

पुलिस इस केस में कई डॉक्टरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस ने लखनऊ ने बीते दिन डॉक्टर परवेज के घर रेड मारी थी. इस दौरान पता चला कि डॉक्टर परवेज, आतंकी मॉड्यूल में गिरफ्त लखनऊ की डॉक्टर शाहीन शाहिदा का भाई है. आपको बता दें कि डॉक्टर शाहीन शाहिदा को कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था और वह उसे श्रीनगर लेकर गई है. शाहीन लखनऊ के लाल बाग इलाके की रहने वाली है. फरीदाबाद से जांच एजेंसियों ने जिस आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल को पकड़ा था, शाहीन उसके काफी करीब थी. शाहीन की गाड़ी का इस्तेमाल भी मुजम्मिल करता था. फिलहाल दिल्ली ब्लास्ट के बाद पुलिस इनके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है. ऐसे में अब डॉ. मोहम्मद आरिफ की गिरफ्तारी के बाद इस केस में कई और चौंकाने वाला खुलासे सामने आ सकते हैं.

दिल्ली ब्लास्ट की कहानी

आपको बता दें कि सोमवार की शाम लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास स्थित गौरी शंकर मंदिर के अचानक कार में ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट की चपेट में आस-पास खड़ी कई गाड़ियां भी चपेट में आ गई थीं. ब्लास्ट में अभी तक 13 लोगों की मौत हुई है तो वहीं कई लोग घायल हैं. धमाके के बाद मौके पर भीषण आग भी लग गई थी. फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर है और मामले की जांच कर रही है.

    follow whatsapp