कानपुर में इस जगह 45000 वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा नया हाईटेक हॉस्पिटल, ये डिटेल सामने आईं

योगी आदित्यनाथ सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक में कानपुर को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. यहां सिविल लाइन स्थित एक हॉस्पिटल की 45000 वर्ग मीटर नजूल (सरकारी) जमीन को अब अत्याधुनिक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए ट्रांसफर किया जाएगा. जानें क्यों खास है ये फैसला?

Representative Image

यूपी तक

02 Dec 2025 (अपडेटेड: 02 Dec 2025, 01:36 PM)

follow google news

Hitech Multi Speciality Hospital in Kanpur: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक के अहम फैसले सामने आ गए हैं. बैठक में कानपुर शहर के लोगों के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. यहां सिविल लाइन स्थित एक हॉस्पिटल की 45000 वर्ग मीटर नजूल (सरकारी) जमीन को अब अत्याधुनिक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए ट्रांसफर किया जाएगा. यह फैसला हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है.

यह भी पढ़ें...

पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर बनेगा अस्पताल

मंत्रिपरिषद ने यह जमीन कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह जमीन सिविल लाइन स्थित दि जार्जिना मैकराबर्ट मेमोरियल हॉस्पिटल (प्लॉट 14/112) की है. इस हॉस्पिटल को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के आधार पर विकसित किया जाएगा. 

क्यों खास है यह फैसला?

यह हस्तांतरण इस मायने में खास है क्योंकि कानपुर विकास प्राधिकरण को यह सरकारी जमीन फ्री में दी जा रही है. सामान्य तौर पर पहले राज्य सरकार के सेवा विभागों को ही नजूल भूमि मुफ्त में आवंटित की जाती थी, जबकि गैर-सेवा विभागों को जिलाधिकारी सर्किल रेट पर भुगतान करके भूमि मिलती थी. मंत्रिपरिषद ने इस मामले को अपवाद मानते हुए KDA को यह जमीन मुफ्त में देने का फैसला किया है. हालांकि यह भी स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में इस फैसले को नजीर (उदहारण) के रूप में नहीं माना जाएगा.

ये भी पढ़ें: यूपी में 2.5 लाख की सब्सिडी वाला सोलर पंप लेना है तो 15 दिसंबर तक कर लें ये काम

    follow whatsapp