कानपुर से दिल्ली की फ्लाइट में क्रू मेंबर को केबिन में दिखा चूहा, तुरंत सभी यात्री उतारे गए और फिर ये सब हुआ

कानपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट रविवार को उस समय चर्चा में आ गई जब विमान के केबिन में अचानक चूहा देखे जाने की खबर सामने आई.  

Kanpur News: सांकेतिक तस्वीर

सिमर चावला

• 01:54 PM • 22 Sep 2025

follow google news

अक्सर घरों में चूहे मुश्किल खड़ी करते नजर आते हैं. इनसे निजात पाने के लिए तमाम उपाय आजमाए जाते हैं. पर आपने क्या कभी सुना है कि एक चूहे ने पूरी की पूरी फ्लाइट को ही फंसा दिया? ऐसा कानपुर में देखने को मिला है. कानपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट रविवार को उस समय चर्चा में आ गई जब विमान के केबिन में अचानक चूहा देखे जाने की खबर सामने आई.  

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक फ्लाइट दोपहर 2:10 बजे दिल्ली से कानपुर पहुंची थी और 2:50 बजे उसे दोबारा दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी. टेक-ऑफ से कुछ ही मिनट पहले क्रू मेंबर की नजर केबिन में घूमते एक चूहे पर पड़ी. जैसे ही यह बात सामने आई, फ्लाइट को तुरंत रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया. एयरलाइन के तकनीकी विशेषज्ञों और ग्राउंड स्टाफ ने मिलकर पूरे विमान की गहन तलाशी शुरू कर दी ताकि उड़ान के दौरान किसी भी तरह की समस्या से बचा जा सके. 

यात्रियों को एयरपोर्ट लाउंज में बैठाया गया

यात्रियों को एयरपोर्ट लाउंज में बैठाया गया. कुछ ने देरी को लेकर हल्का असंतोष जताया, लेकिन अधिकतर ने इसे सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी कदम माना. एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार ने यूपी Tak को बताया कि एक पैसेंजर की कम्प्लेंट आई थी की फ्लाइट में चूहा है. इसके बाद जांच की गई. चूहे को निकाला गया. इसके वजह से फ्लाइट तीन घंटे देरी से उड़ी. विमान तभी रवाना किया गया जब पूरी तरह जांच हुई और फ्लाइट को सुरक्षित घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: कानपुर की आकांक्षा को उसके प्रेमी ने मारकर सूटकेस में पैक कर दिया! इस लड़की की कहानी दर्दनाक

 

    follow whatsapp