रात में 1:30 बजे सड़क पर मिली थी झांसी की महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी की बॉडी, अब इसमें लिव इन रिलेशन वाला एंगल पता चला

यूपी के झांसी में पहली महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ है कि उसकी मौत ऑटो पलटने से नहीं बल्कि सिर में गोली लगने से हुई थी. इस दौरान पुलिस को अनीता के लिव-इन रिलेशन का भी पता चला है जिसने इस मामले में एक नया मोड़ ला दिया है.

Jhansi Anita Chaudhary Murder Case

प्रमोद कुमार गौतम

06 Jan 2026 (अपडेटेड: 06 Jan 2026, 10:06 AM)

follow google news

Jhansi Anita Chaudhary Murder Case: यूपी के झांसी में पहली महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी के मौत का मामला लगातार बड़ा होता जा रहा है. जिस हत्या को शुरुआत में पुलिस सड़क हादसा मान रही थी उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ है कि अनीता की मौत ऑटो पलटने से नहीं बल्कि सिर में गोली लगने से हुई थी. इस दौरान पुलिस को अनीता के लिव-इन रिलेशन का भी पता चला है जिसने इस मामले में एक नया मोड़ ला दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस वारदात के मुख्य आरोपी मुकेश झा की तलाश जारी है जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस के मुताबिक मृतका मुख्य आरोपी मुकेश झा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और बीते कुछ समय से दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था.

यह भी पढ़ें...

हत्या को रोड एक्सिडेंट दिखाने की हुई थी कोशिश

रविवार रात नवाबाद थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय अनीता चौधरी का शव खून से लथपथ हालत में मिला था. पास ही उनका ऑटो भी पलटा हुआ था.पहली नजर में लगा कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा और अनीता की दबने से मौत हो गई. लेकिन जब परिजनों ने शव देखा तो उन्होंने हत्या की आशंका जताई. परिजनों का कहना था कि अगर एक्सीडेंट होता तो शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आती. लेकिन अनीता के सिर्फ सिर में गहरा घाव था. इसके अलावा मृतका का मंगलसूत्र, कान-नाक के गहने, पायल और मोबाइल फोन भी गायब मिले. परिजनों का कहना है कि पहले लूटपाट की गई फिर हत्या कर शव को यहां फेंका गया. साथ ही ऑटो को जानबूझकर पलट दिया गया.

मनोज के साथ लिव-इन रिलेशन में थी अनीता

एसएसपी झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति के अनुसार, मुख्य आरोपी मुकेश झा पिछले 6-7 साल से अनीता के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. पिछले कुछ समय से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकेश झा, उसके बेटे शिवम झा और बहनोई मनोज झा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवम झा और मनोज झा को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मुख्य आरोपी मुकेश झा पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी पिछले 6–7 सालों से मृतका के संपर्क में था और कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: क्या राजा भैया को कुंडा में हराने के लिए ज्योत्सना सिंह को उतारेगी सपा? जानिए कौन हैं ये

 

    follow whatsapp