UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद उसकी प्रेमिका युवक के शव को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची और शव को वहां छोड़कर मौके से फरार हो गई.
ADVERTISEMENT
मृतक के परिजनों ने अब प्रेमिका और उसके बेटे समेत 4 लोगों पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
विधवा हो चुकी महिला के साथ रहता था लिव-इन में
मिली जानकारी के मुताबिक, झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित लहर एनक्लेव में 37 वर्षीय महिपाल अहिरवार किराए पर रहता था. वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के दतिया जिले का रहने वाला था. महिपाल की छोटी-छोटी दो बेटी और एक बेटा भी है. वह झांसी में मजदूरी करता था.
मृतक के भाई बब्लू का कहना है कि करीब 3 साल पहले मजदूरी के दौरान उसकी एक विधवा महिला से मुलाकात हुई थी. फिर उनमें दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे. इस बात की जानकारी जब महिपाल की पत्नी को हुई तो उसने भी इसका विरोध किया.
मृतक के भाई बब्लू का आरोप है कि आरोपी महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर उसके भाई महिपाल से धीरे-धीरे करीब 1 लाख 40 हजार रुपए उधार भी ले लिए थे. उसका कहना है कि जब उसके भाई ने महिला से रुपये वापस मांगे, तभी से दोनों के बीच विवाद रहने लगा था.
मौत से एक दिन पहले किया था पत्नी को फोन
आरोप है कि महिला, उसके बेटे समेत 4 लोगों ने रुपए देने के बहाने महिपाल को रेलवे स्टेशन के पास बुलाया और उसके साथ मारपीट की. घटना की जानकारी गुरुवार को महिपाल ने अपनी पत्नी मुखी को फोन पर दी थी. अगले ही दिन झांसी से फोन आ गया कि महिपाल की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ही महिपाल को जिला अस्पताल लेकर आई थी. हालत नाजुक होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि शक होने पर डॉक्टरों ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया.
महिला को गई फरार
मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर मृतक की पत्नी भी आ गई. उसका आरोपी प्रेमिका से विवाद हो गया. मौका देख प्रेमिका वहां से फरार हो गई.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.
ADVERTISEMENT
