झांसी में पति ने पत्नी को रंगे हाथ पकड़ा तभी बेड के नीचे छिप गया उसका प्रेमी! होटल के कमरे में हैरान करने वाला नजारा

Jhansi Hotel Scandal: झांसी के एक होटल में पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया, पुलिस पहुंची तो प्रेमी बेड के नीचे छिप गया. हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस तीनों को थाने ले गई और मामले की जांच शुरू की गई.

प्रमोद कुमार गौतम

15 Jan 2026 (अपडेटेड: 15 Jan 2026, 03:52 PM)

follow google news

Jhansi Hotel Scandal: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पति, पत्नी और वो के ड्रामे को हकीकत में बदल दिया. एक शख्स अपनी पत्नी की हरकतों पर शक होने के बाद उसका पीछा कर रहा था. शक तब यकीन में बदल गया जब उसने अपनी पत्नी को एक गैर मर्द के साथ होटल के कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया. नजारा इतना फिल्मी था कि पुलिस को देखकर प्रेमी अपनी जान बचाने के लिए बेड के नीचे छिप गया.

यह भी पढ़ें...

होटल के कमरे में हाई वोल्टेज ड्रामा

मामला झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास स्थित 'कमा होटल' का है. 11 जनवरी को यहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को रंगे हाथ धर दबोचा. पति ने पहले से ही पुलिस को सूचना दे दी थी. जैसे ही पुलिस के साथ पति होटल के कमरे में दाखिल हुआ, वहां मौजूद प्रेमी के हाथ-पांव फूल गए और वह आव देखा न ताव, सीधे बेड के नीचे घुस गया. हालांकि, उसकी यह चालाकी काम न आई और पुलिस ने उसे बेड के नीचे से खींचकर बाहर निकाला. इस दौरान होटल के गलियारों से लेकर कमरे तक काफी देर तक हंगामा चलता रहा.

ये मेरे लिए मर चुका है- पत्नी ने दिखाए तल्ख तेवर

होटल के अंदर जब पति ने विरोध किया, तो पत्नी शर्मिंदा होने के बजाय उल्टे पति पर ही बरस पड़ी. महिला ने वहां मौजूद लोगों और पुलिस के सामने चिल्लाते हुए कहा कि मैं दो साल से इसके साथ नहीं रह रही हूं. ये मेरे लिए मर चुका है और मैं इसे तलाक देने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. पत्नी के इन तेवरों को देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी और होटल स्टाफ भी हैरान रह गया.

3 साल पहले हुई थी शादी, फिर बिगड़े रिश्ते

पति ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 3 साल पहले आरा मशीन निवासी युवती से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. साल 2023 में पत्नी ने पति पर केस भी दर्ज कराया था, लेकिन बाद में राजीनामा हो गया. पति ने बताया कि वह पत्नी के साथ उसके मामा के घर सीपरी बाजार में रहने लगा था ताकि रिश्ता बच सके. एक महीने तक सब ठीक रहा, लेकिन फिर से स्थितियां बिगड़ने लगीं और पत्नी ने गुपचुप तरीके से प्रेमी से मिलना जारी रखा.  

हंगामे की सूचना पर पहुंची नवाबाद थाना पुलिस तीनों (पति, पत्नी और प्रेमी) को हिरासत में लेकर थाने ले गई. नवाबाद थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और पति की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: गोसाईगंज सीट: क्या सपा छोड़कर फंस गए हैं बाहुबली अभय सिंह? पुरानी अदावत का तोड़ अब ढूंढे नहीं मिल रहा!

    follow whatsapp