UP News: झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपका सिर घुमा देगा. यह खबर रिटायर्ड रेलकर्मी रामसिंह के इर्द गिर्द घूमती है. रामसिंह ने दो-दो शादियां की थीं. मगर अभी वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका प्रीति के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा था. रामसिंह जिस तीसरी महिला संग इश्क में था वह पहले से शादीशुदा थी. आरोप है कि रामसिंह ने प्रेमिका की हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद रामसिंह जो कुछ किया असल में वही खबर है.
ADVERTISEMENT
8 जनवरी को की गई थी हत्या
पुलिस को जांच में पता चला है कि इस वारदात को 8 जनवरी को अंजाम दिया गया था. हत्या के बाद रामसिंह ने तिरपाल में शव को लपेटकर रखा. इसके बाद वह बक्सा खरीदकर लाया. फिर लकड़ी को इकठ्ठा किया गया. उसने शव को बक्से में रखकर जला दिया. आशंका है कि जब शव जलाने के बाद उसकी राख को ठिकाने लगा दिया. रामसिंह यहीं नहीं रुका. उसने घर में रखे बक्से को पानी से धुला दिया.
शातिर दिमाग रामसिंह ने बक्से को अपनी दूसरी पत्नी के घर बेटे की मदद से लोडर गाड़ी से भिजवा दिया. यहीं से फिर मामला खुल गया. बक्से को देख लोडर चालक को शक हुआ. उसने पुलिस को सूचना देकर बुला दिया. पुलिस ने बेटे समेत दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर की. तब जाकर परत-दर-परत खुली. फिलहाल राम सिंह की तलाश जारी है.
पुलिस अधीक्षक नगर प्रीति सिंह ने बताया, "पीआरवी कंट्रोल रुम को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उसने अपनी लोडर वाहन से एक संदूक और कुछ सामान के साथ कुछ व्यक्तियों को कोतवाली क्षेत्र में उतारा है. उसे शक है कि उस संदूक में कुछ संदिग्ध सामान है. इस सूचना पर तत्काल पीआरवी और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद बक्से को खुलवाकर देखा तो उसमें कुछ हड्डियों के अवशेष और जले हुए कोयले जैसी चीजें प्रथम दृष्टता प्रतीत हुई. इस पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. उनके द्वारा मौके से सैम्पल लिए गए."
उन्होंने आगे बताया, "जिस घर से यह सामान मिला था वहां गीता नाम की महिला मिली. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका पति रामसिंह रेलवे से रिटायर्ड है. वह उसकी दूसरी पत्नी है. पति ने तीसरी महिला को अपनी पत्नी के रुप में रख लिया गया है. तीसरी महिला पति से लगातार पैसों की मांग करते हुए परेशान कर रही थी. उसी से तंग आकर उसकी हत्या कर दी गई है. इस जानकारी पर कमरे पर जाकर देखा गया तो वहां घटना से सम्बंधित सबूत और परिस्थितियां नजर आईं. मृतका प्रीति के पूर्व पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."
ADVERTISEMENT









