Jhansi News: झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां दो बच्चों की मां और दो छोटे-छोटे पोतों की 40 वर्षीय दादी अपने 35 वर्षीय प्रेमी संग फरार हो गई है. आरोप है कि महिला अपने साथ बहुओं के गहने और नकदी भी ले गई है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरा केस आप विस्तार से जानिए.
ADVERTISEMENT
कैसे शुरू हुई ये प्रेम कहानी?
मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम स्यावरी निवासी पीड़ित पति कामता प्रसाद आदिवासी ने बताया कि करीब ढाई साल पहले उसकी पत्नी सुखवती उसके साथ मजदूरी के लिए भिंड-मुरैना क्षेत्र के ईंट-भट्टों पर गई थी. वहीं उसकी मुलाकात राठ तहसील के बिहुनी गांव निवासी अमर सिंह प्रजापति से हुई. मुलाकातें धीरे-धीरे नजदीकियों में बदलीं. फिर यह रिश्ता अवैध प्रेम में बदल गया.
पति ने आगे बताया कि उसने कई बार पत्नी के मोबाइल पर अमर का नंबर देखा और बातचीत भी सुनी. घर की बहुओं को भी उस पर शक हुआ. बावजूद इसके महिला चोरी-छिपे प्रेमी से मिलती रही. कामता ने पत्नी को कई बार समझाने की कोशिश की और उसे घर भी वापस ले आया. लेकिन मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा. कुछ दिन पहले जब कामता अपने बेटे का इलाज कराने झांसी गया हुआ था, तभी सुखवती ने मौका पाकर घर से गहने और लगभग 40 हजार रुपये नकदी उठा ली और प्रेमी अमर के साथ फरार हो गई. बहुएं और छोटे-छोटे पोते दादी के इस फैसले से सदमे में हैं.
यहां देखें पीड़ित पति ने क्या कहा?
पति परिवार के साथ पहुंचा पुलिस के पास
पीड़ित कामता प्रसाद ने अपनी बहू और बेटे सहित परिवार के साथ मऊरानीपुर थाने पहुंचकर पत्नी व उसके प्रेमी पर गहने-नकदी लेकर भागने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: जो कुछ हो गया सो हो गया... प्रयागराज से झांसी जेल लाए गए अतीक के बेटे अली ने खुलकर कही ये बात
ADVERTISEMENT
