जो कुछ हो गया सो हो गया... प्रयागराज से झांसी जेल लाए गए अतीक के बेटे अली ने खुलकर कही ये बात
अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार, जेल शिफ्टिंग पर बोला, 'अब और न सताया जाए.' उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी को प्रयागराज से झांसी जेल भेजा गया है.
ADVERTISEMENT

Ali Ahmad
Ali Ahmad News: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल शिफ्टिंग के दौरान अली ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. झांसी जेल के बाहर अली ने कैमरे के सामने अपनी बात रखी. अली अहमद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी बात कहते हुए कहा, "मीडिया वालों के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि अब और न सताया जाए जो कुछ हो गया है सो हो गया. जो अन्यथा सताया जा रहा है उससे बचा लें."









