जो कुछ हो गया सो हो गया... प्रयागराज से झांसी जेल लाए गए अतीक के बेटे अली ने खुलकर कही ये बात

अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार, जेल शिफ्टिंग पर बोला, 'अब और न सताया जाए.' उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी को प्रयागराज से झांसी जेल भेजा गया है.

Ali Ahmad

प्रमोद कुमार गौतम

02 Oct 2025 (अपडेटेड: 02 Oct 2025, 10:15 AM)

follow google news

Ali Ahmad News: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल शिफ्टिंग के दौरान अली ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. झांसी जेल के बाहर अली ने कैमरे के सामने अपनी बात रखी. अली अहमद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी बात कहते हुए कहा,  "मीडिया वालों के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि अब और न सताया जाए जो कुछ हो गया है सो हो गया. जो अन्यथा सताया जा रहा है उससे बचा लें."

यह भी पढ़ें...

यहां वीडियो में देखें अली ने क्या-क्या कहा?
 

अली अहमद ने आरोप लगाया कि उसे पहले प्रयागराज जेल में परेशान किया जा रहा था और अब उसे और परेशान करने के लिए 400-500 किलोमीटर दूर झांसी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. उसने बताया कि प्रयागराज जेल में रहते हुए भी उसे बिल्कुल अकेले रखा गया था, जहां उसे किसी से भी बात करने या मिलने की इजाजत नहीं थी. 

पैसों और मुलाकातियों पर दी सफाई

जेल में नकद मिलने के सवाल पर अली अहमद ने सफाई दी. उसने कहा कि जो 1100 रुपये नकद पाए गए थे, वो कूपन खरीदने के लिए थे जिसकी जेल में अनुमति प्राप्त है. वकीलों के रूप में अवैध तरीके से कई लोगों के मिलने आने के आरोप पर अली अहमद ने कहा कि 'वकीलों का वकालतनामा चेक करके ही उन्हें मुलाकात के लिए अंदर भेजा जाता है.' 

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शिफ्टिंग

अली अहमद को प्रयागराज जेल से झांसी जेल में शिफ्ट किए जाने के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया और पूरे सफर के दौरान सीसीटीवी कैमरों से उस पर नजर रखी जा रही थी. 

कौन है अली अहमद?

अली अहमद रंगदारी मांगने के एक मामले में सरेंडर करने के बाद से जेल में है. उसने 30 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर किया था. अली पर यह भी आरोप है कि उसने उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जेल से ही अपने छोटे भाई असद और अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची थी. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बड़े बेटे मोहम्मद उमर को भी आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: फिर से चुनाव लड़ने की बात और अखिलेश यादव से उनकी ख्वाहिश... इस पॉडकास्ट में क्या-क्या बोल गए आजम खान!

    follow whatsapp