लेटेस्ट न्यूज़

फिर से चुनाव लड़ने की बात और अखिलेश यादव से उनकी ख्वाहिश... इस पॉडकास्ट में क्या-क्या बोल गए आजम खान!

कुमार अभिषेक

पिछले दिनों सीतापुर जेल से बाहर आए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान लगातार चर्चा में हैं. पिछले कुछ इंटरव्यू में आजम खान ने ऐसे इशारे किए कि कहीं न कहीं उनकी नाराजगी समाजवादी पार्टी और उसके नेतृत्व से जरूर है.

ADVERTISEMENT

आजम खान और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
आजम खान और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
social share

पिछले दिनों सीतापुर जेल से बाहर आए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान लगातार चर्चा में हैं. पिछले कुछ इंटरव्यू में आजम खान ने ऐसे इशारे किए कि कहीं न कहीं उनकी नाराजगी समाजवादी पार्टी और उसके नेतृत्व से जरूर है. अब आजम खान ने यूपी Tak के शो ‘यूपी की बात’ में हमारे चैनल के एग्जीक्यूटिव एडिटर कुमार अभिषेक के साथ पॉडकास्ट में खुलकर अपने मन की बातें साझा कीं हैं. इसमें उनके सपा छोड़कर बसपा में जाने की चर्चा, अखिलेश से नाराजगी की बात समेत तमाम मुद्दों पर बात हुई है और आजम खान ने सबकुछ साफ-साफ बताया भी है.

यह भी पढ़ें...