UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में शादी के 4 महीने बाद ही नवविवाहिता ने सनसनीखेज कदम उठा लिया. नवविवाहिता ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी. मृतका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने 15 दिनों से जान देने की लत लगाई हुई थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ADVERTISEMENT
4 महीने पहली हुई थी रोशनी कुशवाहा की शादी
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम रोशनी कुशवाहा है. उसका मायका मध्य प्रदेश के जतारा में है. 1 जून 2025 को उसकी शादी झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र स्थित कंपनी बाग में रहने वाले मुकेश कुशवाहा से हुई थी.
पति ने बताया, शादी में पत्नी बहुत खुश थी. हर दंपत्ति की तरह उन दोनों ने भी शादी के बाद कई सपने देखे थे. शादी के 4 महीने बाद भी वह सिर्फ 1 ही दिन के लिए मायके गई थी. पीड़ित पति का कहना है कि अचानक पिछले 15 दिनों से रोशनी मरने की बात करने लगी थी. वह अपनी जिंदगी खत्म करने की रट लगाए हुए थी. पति का ये भी कहना है कि इस बारे में उसने अपने ससुराल वालों को भी जानकारी दी थी.
तुम भी मर जाओ…
पीड़ित पति के मुताबिक, वह रोशनी को तांत्रिक के पास भी लेकर गए. मगर कोई लाभ नहीं हुआ. शुक्रवार को रोशनी बोली कि वह मर जाएगी. उसके बाद तुम भी मर जाना. पति का कहना है कि ये सुनने के बाद उसने और बाकी रिश्तेदारों ने रोशनी को काफी समझाया. इसके बाद सभी अपने-अपने काम पर चले गए. मगर रोशनी ने घर में खुद को अकेला पाकर अपने साथ ये सनसनीखेज कदम उठा लिया.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बरुआसागर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया, पूछताछ में सामने आ रहा है कि मृतका अपने पति से अलग रहना चाहती थी. माना जा रहा है कि इसी को लेकर उसने ये कदम उठाया है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक किसी भी तरह की तहरीर नहीं मिली है.
ADVERTISEMENT









