"मैंने बहुत कोशिश की खुद को स्ट्रॉन्ग बनाने की, पर मैं नहीं कर पा रही थी. हर दिन खुद को विश्वास दिलाना पड़ता है कि वो नहीं है मेरे पास और न ही आएंगे लौटकर. मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है कि मैं खुद को जीने के लिए मोटिवेट करूं. भईया आप लोगों ने वर्ल्ड का बेस्ट पार्टनर ढूंढा था मेरे लिए. पर मेरी ही किस्मत इतनी बुरी थी कि मेरी सारी खुशिया छीन ले गई. दोनों दीदी से रिक्वेस्ट है कि रक्षाबंधन के दिन मेरे भाईयों को राखी जरूर बांध दिया करना. सबको सॉरी."
ADVERTISEMENT
ये शब्द हैं 23 साल की राधिका यादव के. राधिका अब इस दुनिया में नहीं है. उसने कथित तौर पर खुद ही अपनी जिंदगी खत्म कर ली है. सात महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. अफसोस दो महीने पहले उसके पति विशाल यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई. पति के मौत ने राधिका को पूरी तरह तोड़ दिया था. परिजन उसकी हर संभव तरीके से हिम्मत बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन भीतर ही भीतर वह खुद को संभाल नहीं पा रही थी. शुक्रवार सुबह घर में रोज की तरह राधिका नहाने के लिए अपने कमरे के अटैच बाथरूम में गई. कुछ देर बाद घरवालों ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा. अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए. राधिका साड़ी से पंखे पर लटक चुकी थी.
पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी राधिका!
परिजनों ने तुरंत फंदा काटा और उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पति की मौत ने उसके जीने का हौसला तोड़ दिया था. वो अपनी मौत से पहले सुसाइड नॉट छोड़कर गई थी. उस नोट में उसने पति के खोने के बाद अपनी टूटी हुई मनोदशा और गहरे अवसाद का दर्द बयान किया है. सुसाइड नोट से साफ है कि राधिका पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी. परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो महीनों से लगातार तनाव में थी. कई बार अकेले में रोते हुए देखी गई थी.
'किसी भी तरह की साजिश की कोई आशंका नहीं'
मृतका के चाचा ससुर देवेंद्र यादव ने बताया कि 'दो महीने पहले हार्ट अटैक से पति के निधन के बाद राधिका पूरी तरह टूट चुकी थी. घर वालों ने उसे कई बार समझाया. हिम्मत दी. लेकिन वह अपने पति के बिना खुद को अधूरा महसूस कर रही थी. बहू ने जो नोट छोड़ा है उसमें साफ लिखा है कि वह पति के बिना नहीं जी सकती. परिवार ने उसके लिए अच्छा घर देखा था. पर किस्मत ने सब छीन लिया.' उन्होंने यह भी बताया कि उनकी नजर में इस घटना में किसी भी तरह की साजिश या बाहरी दबाव की कोई आशंका नहीं है. यह पूरी तरह अवसाद और पति की मौत के सदमे का परिणाम लगती है.
इसी साल 13 अप्रैल को हुई थी विशाल और राधिका की शादी
राधिका और विशाल की शादी इसी साल 13 अप्रैल को हुई थी. दोनों के बीच बहुत प्रेम था. परिवार का दावा है कि दोनों का रिश्ता बेहद सुखी था. लेकिन शादी के महज पांच महीने बाद विशाल की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. राधिका गहरे डिप्रेशन में चली गई. विशाल की मौत को दो महीने पूरे हुए ही थे कि राधिका ने खुदकुशी कर ली.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. हालांकि परिवार ने किसी भी तरह की आपत्ति नहीं जताई है और स्पष्ट कहा है कि यह आत्महत्या पति के गम से उत्पन्न मानसिक दबाव का नतीजा है.
ये भी पढ़ें: झांसी में सालों बाद लौट-लौट कर आ रहीं पति से दूर भागी पत्नियां, ये 7 केस आपको चौंका देंगे
ADVERTISEMENT









