प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने शहर का नक्शा बदलने के लिए एक जबरदस्त प्लान तैयार कर लिया है. जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि प्रयागराज में PDA एरो सिटी बनाने जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको ये बताएंगे कि यह नई सिटी प्रयागराज के किस इलाके में बनेगी और कितने बड़े एरिया में इसका निर्माण किया जाएगा. एरो सिटी की खास बात यह है कि यहां आपका घर, बाजार, स्कूल, हॉस्पिटल सब कुछ एक ही जगह होगा.
ADVERTISEMENT
कहां बनेगी एरो सिटी?
जानकारी मिली है कि एरो सिटी का निर्माण एयरपोर्ट रोड (झलवा) के पास किया जाएगा. यह सिटी करीब 90 एकड़ की विशाल जमीन पर बनाई जाएगी. सबसे अच्छी बात यह है कि यह शहर पूरी तरह से आत्मनिर्भर होगा. यानी यहां रहने वालों को किसी भी चीज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. PDA का मकसद इसे एक आधुनिक शहरी हब बनाना है ताकि लोगों को रहने के लिए एक अच्छी और व्यवस्थित जगह मिल सके.
सबको मिलेगा अपना घर, कीमत 20 लाख से कम!
इस एरो सिटी की सबसे खास और सबसे अच्छी बात इसकी अफोर्डबिलिटी है. PDA की योजना के मुताबिक, यहां आम लोगों के लिए ऐसे आवासीय प्लॉट और फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनकी कीमतें 20 लाख रुपये से भी कम होने की उम्मीद है. सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि इस टाउनशिप में बड़े-बड़े मॉल्स, होटल, स्कूल, अस्पताल और जरूरी कॉमर्शियल जोन भी बनाए जाएंगे. इस पूरे शहर को बनाने और यहां की व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी PDA ने ली है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज की ये किस सड़क की बात लेकर नितिन गडकरी के पास पहुंच गए सांसद उज्जवल रमण सिंह?
ADVERTISEMENT









