किस से वॉट्सऐप चैट कर रही हो... इस बात पर भुवनेंद्र और काजल खूब लड़े, 10 महीने पहले हुई शादी का ऐसे हुआ अंत

Jhansi Crime News: झांसी में टीटीई की पत्नी काजल पटेल ने वॉट्सऐप चैट विवाद के बाद कथित तौर पर जहर खाकर जान दे दी. मायके पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और साजिश का गंभीर आरोप लगाया है.

तस्वीर में भुवनेंद्र और काजल.

अजय झा

22 Dec 2025 (अपडेटेड: 22 Dec 2025, 12:54 AM)

follow google news

Jhansi Crime News: यह खबर झांसी जिले की 25 साल की काजल पटेल की है. काजल की डोली उठे अभी दस महीने भी नहीं बीते थे कि उसकी अर्थी सज गई. काजल की शादी इसी साल 24 फरवरी को रेलवे में टीटीई के पद पर तैनात भुवनेंद्र पटेल के साथ हुई थी. किसे पता था कि दस महीने के भीतर ही खुशियों से भरे घर में मातम पसर जाएगा. शनिवार की शाम जब काजल घर पर मोबाइल चला रही थी तभी पति की नजर उसके वॉट्सऐप चैट पर पड़ी. यहीं से शुरू हुआ शक. पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. दोनों ने जमकर झगड़ा किया. 

यह भी पढ़ें...

काजल ने खुद खाया जहर?

बताया जा रहा है कि विवाद के कुछ समय बाद पति ड्यूटी के लिए निकल गया. आरोप है कि पति के ड्यूटी पर जान के बाद काजल ने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह मामला सिर्फ घरेलू कलह तक सीमित नहीं है. इसमें दहेज प्रताड़ना और साजिश की आशंका भी जताई जा रही है.  

कहानी में मोड़ तब आया जब मृतका के फूफा अरविंद कुमार ने सनसनीखेज खुलासे किए. आरोप है कि पति-पत्नी की वॉट्सऐप  वाली लड़ाई तो सिर्फ एक बहाना थी. मृतका के फूफा अरविंद कुमार ने दावा करते हुए बताया कि काजल को शादी के बाद से ही कार की मांग के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. परिजनों का सीधा आरोप है कि काजल की जान के पीछे अतरिक्त दहेज है. मृतका के परिवार वालों का आरोप है कि उनकी बेटी ने खुद जहर नहीं खाया है, बल्कि उसे खिलाया गया था. 

ससुराल वालों ने क्यों नहीं दिया फोन?

मायके पक्ष ने एक और गंभीर आरोप लगाया है कि काजल की मौत के बाद जब उन्होंने उसका मोबाइल फोन मांगा तो ससुराल वालों ने उसे देने से इनकार कर दिया. क्या उस फोन में कोई ऐसा राज दफन है जो ससुराल वालों की साजिश का पर्दाफाश कर सकता है? पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करायाहै.

मायके वालों ने नहीं दी है कोई तहरीर

सीपरी बाजार थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में पति-पत्नी के बीच वॉट्सऐप चैट को लेकर विवाद की बात सामने आई है. इसी के बाद काजल द्वारा जहर खाने की सूचना मिली. फिलहाल मायके पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: दुकान से घर आए शख्स ने देखा फैजान खान कर रहा था उसकी पत्नी संग जबरदस्ती, रूह कपा देगी झांसी की ये दास्तां

 

    follow whatsapp