Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच रेलवे स्टेशन के पास संकट मोचन हनुमान मंदिर में सोमवार शाम एक सनसनीखेज घटना घटी. आरोप है कि यहां उमेश यादव नामक एक मनबढ़ युवक ने मंदिर में आरती कर रहीं महिलाओं पर मांस के टुकड़े फेंक दिए. जैसे यह घटना घटी मंदिर में मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मंदिर के बाहर बैठे लोगों ने तुरंत ही मांस फेकने वाले युवक को भागते समय पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी उमेश यादव की जमकर पिटाई की गई. मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा दिया जो करीब आधे घंटे तक चला. वारदात की सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और सभी लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.
ADVERTISEMENT
कौन हैं आरोपी उमेश यादव?
पकड़े गए आरोपी की पहचान क्षेत्र के चकदहां टोला अगिया के उमेश यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है. उमेश यादव मूल रूप से कुशीनगर जिले के अगया परतावल का रहने वाला है. वो हैदराबाद में पेंटिंग का काम करता है. वह दिव्यांग है. आरोप है कि घटना के समय वह समय नशे में था. उसकी बाइक को भी कब्जे में पुलिस ने ले लिया है.
घटना सोमवार रात 8 बजे की है
सोमवार की रात 8 बजे के करीब संकट मोचन मंदिर में आरती हो रही थी. वहां महिलाएं भी पूजा कर रही थीं. इस दौरान एक नशेड़ी युवक बाइक से आया और पैकेट में रखे मांस के टुकड़ों को महिलाओं पर फेक दिया. मांस का टुकड़ा देख महिलाओं ने शोर मचाया. इसके बाद बाहर मौजूद लोगों ने भागते समय युवक की पकड़कर पिटाई कर दी. लोगों ने बाद में आरोपी को पुलिस को सौंप दिया.
किसके कहने पर उमेश ने फेंका था मांस?
पुलिस पूछताछ में युवक उमेश यादव ने दावा करते हुए बताया कि मीट दुकानदार हैदर अली ने उसे ऐसा करने के लिए बोला था. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया गया है. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में होने के कारण आरोपी ने बार-बार अपना बयान बदला है.
ADVERTISEMENT
