CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी सोमवार को गोरखपुर में टोरेंट समूह के ग्रीन हाईड्रोजन प्लांट का लोर्कापण किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि ऊर्जा-स्वास्थ्य क्षेत्र, पर्यावरण की रक्षा और आने वाले समय में विभिन्न गंभीर बीमारियों से बचाव में ग्रीन ऊर्जा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. यह प्लांट प्रदूषण से मुक्त ऊर्जा प्राप्ति की दिशा में एक नया प्रयास है. यह उत्तर प्रदेश का पहला और देश का दूसरा प्लांट है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज इस ग्रीन हाईड्रोजन प्लांट का उद्घाटन हो रहा है.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा कि 'प्रधानमंत्री जी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि अगर जीव सृष्टि, मानव सभ्यता को बचाना है, तो हमें नेट कार्बन जीरो की तरफ जाना होगा. हमें कार्बन उत्सर्जन को न्यूनतम करना होगा. पहले घरों में भोजन लकड़ी से बनाया जाता था, जिससे कार्बन उत्सर्जन होता था. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से देश में 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं. परिणामस्वरूप फेफड़े, आंख से सम्बन्धित विभिन्न बीमारियों से निजात मिली है.'
सीएम योगी ने कहा कि 'प्रधानमंत्री जी ने स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अगले फेज के लिए बड़ी धनराशि की घोषणा की है. इस धनराशि से लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने तथा रसोई गैस के दाम को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. लोगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की सुविधा मिलेगी.'
सीएम योगी ने कहा कि टोरेंट ग्रुप का यहां एक सीएनजी प्लांट है और आज ग्रीन हाईड्रोजन एनर्जी का प्लांट लगाया गया है. अब यहां हाईड्रोजन एनर्जी और सीएनजी की ब्लेडिंग होगी और इसके उपरान्त इसे घर-घर रसोई गैस के रूप में पहुंचाया जायेगा. टोरेंट ग्रुप द्वारा आगरा में घरों में बिजली उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है. टोरेंट ग्रुप द्वारा 16 अन्य जनपदों में भी पीएनजी के माध्यम से रसोई गैस उपलब्ध करायी जा रही है. आज प्रदेश में पाइप से पेयजल और पाइप से रसोई गैस लोगों को प्राप्त हो रही है. पाइप से गैस की आपूर्ति प्रधानमंत्री जी की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो विकसित भारत की संकल्पना को सुदृढ़ कर रही है.
सीएम ने कहा कि 'हमारे पास ऊर्जा के स्रोतों के रूप में हाइड्रो पावर व थर्मल पावर हैं. उत्तर प्रदेश ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में बहुत समृद्ध है. इसी खानीपुर क्षेत्र में केवल 10 मीटर की गहराई पर पर्याप्त जल मिल जायेगा. यहां पास में ही राप्ती नदी है, जिसमें बहुत सारा जल संसाधन है. उत्तर प्रदेश का रिन्युएबल एनर्जी का लक्ष्य 22 हजार मेगावॉट का है. अब तक इस क्षेत्र में हम लोग 06 हजार मेगावॉट की स्थापना कर चुके हैं. इसमें वृद्धि हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. रिन्युएबल एनर्जी के लिए कोई न कोई अन्य ऊर्जा की आवश्यकता होती है. सोलर पैनल तभी तक ऊर्जा देता है, जब सूर्य की किरणें उस पर पड़ती हैं एवं उसकी बैट्री चार्ज होती है.'
सीएम योगी ने कहा कि पर्यावरण की समस्याओं का उपचार मनुष्य के हाथ में है. इसका पहला उपचार प्राकृतिक खेती और दूसरा उपचार ग्रीन एनर्जी का उपयोग है. प्राकृतिक खेती से गौवंश की रक्षा भी होगी तथा हमारी खेती भी जहरीली होने से बच जायेगी. इस खेती से जो अन्न पैदा होगा, वह हमें निरोग बनायेगा. हमें इन कार्यों को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाना होगा.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि स्ट्रीट लाइट्स में पहले सामान्य बल्ब प्रयोग किये जाते थे, जिनसे कार्बन उत्सर्जन होता था और ऊर्जा भी ज्यादा खर्च होती थी. आज प्रदेश में एलईडी युक्त स्ट्रीट लाइट्स प्रकाशमान हैं, जिनसे ऊर्जा की खपत कम हुई है तथा कार्बन उत्सर्जन भी कम हुआ है. अब दूधिया लाइट में किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है. ग्रीन एनर्जी की सबसे ज्यादा सम्भावनाएं उत्तर प्रदेश में हैं. हमें इन सम्भावनओं को आगे बढ़ाना होगा. आज गोरखपुर में इस सम्भावना को टोरेंट ग्रुप ने आगे बढ़ाया है. टोरेंट ग्रुप सीएनजी या पीएनजी में हाइड्रोजन का सम्मिश्रण कर उसे पाइप के माध्यम से घर-घर उपलब्ध कराएगा. यह गु्रप ग्रीन एनर्जी के उत्पादन के साथ नवाचार का केंद्र होगा और लोगों के जीवन को आगे बढ़ाने का काम करेगा.
ये भी पढ़ें: CM योगी ने अनुप्रिया पटेल की उस बड़ी मांग को माना जिसके पूरे न होने पर आशीष पटेल थे 'नाराज'
ADVERTISEMENT
