गोरखपुर की IAS बेटी ने चमोली में किया शानदार काम, PM मोदी के हाथों मिला ये अवॉर्ड

UP News Hindi: मूल रूप से गोरखपुर शहर की मैत्रीपुरम कॉलोनी निवासी IAS स्वाति भदौरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित हुई हैं. चमोली जिले…

UPTAK
follow google news

UP News Hindi: मूल रूप से गोरखपुर शहर की मैत्रीपुरम कॉलोनी निवासी IAS स्वाति भदौरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित हुई हैं. चमोली जिले में तैनात स्वाति भदौरिया को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना नमामि गंगे को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए ‘प्राइम मिनिस्टर एक्सीलेंस अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 2020’ से सम्मानित किया गया है. स्वाति भदौरिया वर्तमान में गढ़वाल मंडल की विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

यह भी पढ़ें...

स्वाति भदौरिया चुनौतीपूर्ण कार्यों के लिए काफी मशहूर रही हैं. पूर्व में भी उन्हें उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है. IAS स्वाति भदौरिया प्रशासनिक सेवा में बेहतर काम करने वाली तेज तर्रार अधिकारियों में से एक हैं. अवॉर्ड मिलने की सूचना मिलने के बाद स्वाति भदौरिया के घरवालों के अलावा पूरी कॉलोनी बेहद खुश है. लोगों का यही कहना है कि उनके शहर गोरखपुर का बहुत नाम हुआ है.

आपको बता दें की IAS स्वाति भदौरिया की मां डॉक्टर संध्या श्रीवास्तव डीएवी डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग में कार्यरत हैं. उनके पिता सेंट एंड्रयूज कॉलेज के विधि विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. मां का कहना है कि ‘पूरा परिवार गर्व की अनुभूति कर रहा है. आज पूरा गोरखपुर इस बात पर गौरवान्वित है.’

तस्वीरें: CM योगी ने गोरखपुर में 9 कन्याओं के चरण धोकर यूं मनाई रामनवमी

    follow whatsapp
    Main news