गोरखपुर: पत्रकार शंकर दयाल ओझा और अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

समाज के हर वर्ग के दुख-दर्द से सरोकार रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में एक वरिष्ठ पत्रकार एवं एक वरिष्ठ अधिवक्ता…

UPTAK
follow google news

समाज के हर वर्ग के दुख-दर्द से सरोकार रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में एक वरिष्ठ पत्रकार एवं एक वरिष्ठ अधिवक्ता के घर जाकर उनके दिवंगत परिजन को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने दिवंगत की आत्मा को प्रभु चरणों मे स्थान देने की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त घरवालों को ढांढस बंधाया.

यह भी पढ़ें...

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात करने के बाद 25 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी हरिहर प्रसाद दूबे मार्ग बेतियाहाता स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता हरिप्रकाश मिश्रा के आवास पहुंचे. हरिप्रकाश के अग्रज ओमप्रकाश मिश्रा का शुक्रवार को निधन हो गया था.

मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही सीएम ने परिजनों से मुलाकात कर दुख की घड़ी में साथ देने का सांत्वना दिया.

इसके बाद सीएम योगी तारामंडल, सिद्धार्थ एंक्लेव स्थित वरिष्ठ पत्रकार राजीव ओझा के आवास पर गए. श्री ओझा के पिताश्री शंकर दयाल ओझा का 20 जनवरी को निधन हो गया था. मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

सीएम योगी ने राजीव ओझा समेत सभी परिवारीजन से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना और सांत्वना देते हुए कहा कि हार्दिक पीड़ा की इस घड़ी में वह उनके साथ हैं. मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश कुमार से स्मृति शेष शंकर दयाल ओझा के चले इलाज की भी जानकारी ली.

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- कर्पूरी ठाकुर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है

    follow whatsapp
    Main news