मिलिए UP चुनाव के ‘सबसे भ्रष्ट’ प्रत्याशी से, गजब का है इनका दावा और चुनावी प्रचार

यूपी चुनाव में अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. ऐसी ही एक गजब की तस्वीर आई है गोरखपुर से. गोरखपुर से तमाम बड़े नामों…

वरुण सिन्हा

24 Feb 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:36 AM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी चुनाव में अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. ऐसी ही एक गजब की तस्वीर आई है गोरखपुर से.

गोरखपुर से तमाम बड़े नामों के अलावा अरुण कुमार भी चुनावी मैदान में हैं, जिनका दावा है कि वह सबसे भ्रष्ट प्रत्याशी हैं.

अरुण कुमार रोज सुबह साइकिल से प्रचार करने के लिए घर से निकलते हैं और जो भी मिलता है उसको बताते चलते है कि इस बार वह सबसे भ्रष्ट प्रत्याशी हैं.

अरुण कुमार कहते हैं कि सब ईमानदारों को मौका दिया गया है, तो एक बार मुझ जैसे भ्रष्ट पर भी भरोसा कीजिए.

    follow whatsapp