गले में गमछा, रंग साफ... गोरखपुर में जिस महिला की न्यूड बॉडी मिली वो खुद बता रही क्या हुआ उसके साथ!

Gorakhpur News: बैरघट्टा गांव में मिली महिला की न्यूड लाश, चेहरा कूंचकर पहचान मिटाने की कोशिश. एसएसपी राजकरण नैयर ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, गन शॉट के निशान ने उलझाई गुत्थी.

Gorakhpur Crime News

गजेंद्र त्रिपाठी

30 Jan 2026 (अपडेटेड: 30 Jan 2026, 01:26 PM)

follow google news

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर के बैरघट्टा गांव में शुक्रवार सुबह लोग टहलने के लिए निकले. गांव के बाहर मेन रोड पर जब लोगों की नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. यहां एक महिला की लाश पड़ी थी. महिला का रंग साफ था. उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था. पहली नजर देखकर ऐसा लगा कि महिला की बेरहमी से हत्या करने के बाद लाश को फेंक दिया गया है. उसके सिर और शरीर के बाकि  हिस्‍सों पर चोट के गंभीर निशान थे. कातिल शातिर था. वह नहीं चाहता था कि महिला को कोई पहचान सके. इसलिए उसने महिला के सिर और चेहरे को कूंचकर पहचान मिटाने की कोशिश की. पुलिस की दो टीमें अब लाश की शिनाख्त करने में जुट गई हैं. 

यह भी पढ़ें...

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों, डॉग स्‍क्‍वायड और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की है. मौके पर पहुंचे गोरखपुर के एसएसपी और अन्‍य अधिकारियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर लाश की शिनाख्त का प्रयास किया है. सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्‍यम से भी जांच की जा रही है. वहां देर रात से भोर तक आने वाले वाहनों के बारे में भी सीसीटीवी के माध्‍यम से पुलिस पता लगा रही है. 

माथे के बाईं ओर गन शॉट के निशान!

पुलिस के आलाधिक‍ारियों की मानें तो ये साफ है कि हत्‍या कहीं और करने के बाद लाश को यहां पर लाकर फेंका गया है. महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके सिर और चेहरे को किसी भारी चीज से क्षतिग्रस्‍त किया गया है. पुलिस के अनुसार सिर पर गंभीर चोट की वजह से प्रथम दृष्‍टया मौत का अंदेशा है. माथे के बाईं ओर गन शॉट जैसे निशान संदेह पैदा कर रहे हैं. वहीं, गले में एक गमछा जैसा कपड़ा भी लपेटा हुआ है. लाश को यहां पर फेंककर पुलिस को गुमराह करने का पूरा प्रयास किया गया है. 

एसएसपी ने दिया ये आधिकारिक बयान

गोरखपुर के एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि पीपीगंज थानाक्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली है. सूचना मिलते ही मौके पर डॉग स्‍क्‍वायड, फॉरेंसिक टीम और पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है. प्रथम दृ‍ष्‍टया समझ में आ रहा है‍ कि शव के सिर पर जो चोट है. उसकी वजह से मौत हुई है. घटनास्‍थल देखकर ये समझ में आ रहा है कि घटना यहां पर नहीं हुई है. घटना कहीं और हुई है और शव को यहां पर लाकर फेंका गया है, जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके. अन्‍य निशान से पहचान छुपाने की कोशिश की गई है, जिससे पुलिस शव की पहचान नहीं कर सके. दो टीमों का गठन किया गया है. एक टीम शव की पहचान में लगी है. दूसरी टीम सीसीटीवी फुटेज के माध्‍यम से आरोपियों की पहचान के लिए जुटी है.

ये भी पढ़ें: भांजे से इश्क में पागल थी शाहजहांपुर की पूजा, 30 साल के पति के संग आधी रात को किया ये कांड

    follow whatsapp