Noida Viral Video Story: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा से सामने आया एक युवती का वीडियो चर्चा के केंद्र में है. दरअसल, वायरल वीडियो में युवती ने बताया था कि गार्डन गैलेरिया मॉल में पहले उसके साथ बदतमीजी की गई, फिर कुछ लड़कों ने भद्दी बातें कहते हुए उसके रेट तक पूछ लिए. वीडियो में युवती ने पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाया था. मगर बाद में युवती ने एक नया वीडियो शेयर कर कहा कि पहले उसने अपनी बात को कुछ बढ़ा चढ़ाकर कहा था, लेकिन अब वो पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षो के दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
नोएडा के गार्डन गलेरिया मॉल से एक युवती ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो वायरल हो गया. इस वायरल वीडियो में युवती ने सीधे यूपी पुलिस पर आरोप लगाए. आरोप सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी पुलिस पर लगे. दावा किया गया कि नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल पहले युवती के साथ बदतमीजी की गई. कुछ लड़कों ने भद्दी बातें कहते हुए उसके रेट तक पूछ लिए और शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने साथ नहीं दिया.
मॉल के सामने क्या-क्या हुआ?
दरअसल, ये मामला गार्डन गैलेरिया मॉल का है. गार्डन गैलेरिया मॉल के अंदर एक बार में दो पक्ष भिड़ गए. इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को GIP चौकी ले गई. इसी GIP चौकी के बाहर खड़ी होकर महिला ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. महिला ने कहा, "एक लड़का था जिसने मुझे मेरा रेट पूछा. मैं अपने हस्बैंड और देवर के साथ खड़ी थी. इसपर किस हस्बैंड और देवर को गुस्सा नहीं आएगा...हमारी कोई कंप्लेंट लिखने को तैयार नहीं है. यही है योगी का इन्साफ."
बाद में युवती ने काही ये बात
इस वायरल वीडियो के बाद महिला ने अपना एक और वीडियो जारी किया, जिसमें उसने कहा, "4 तारीख को मैं, मेरे हस्बैंड और देवर गार्डन गलेरिया मॉल गए थे. वहां पर एक ग्रुप के साथ हमारी कहासुनी हो गई. उसके बाद पुलिसकर्मी आए और हमें चौकी पर ले गए, जहां पर दोनों ग्रुप्स ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया. जो वीडियो डाली थी मैंने वो शायद बढ़ावे में डाल दी थी. अब हम पुलिसकर्मियों की कार्रवाई से संतुष्ट हैं.
पुलिस ने की ये कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर केस दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
