Noida News: नोएडा में हुई सिविल इंजीनियर आसमा खान (प्रोजेक्ट मैनेजर) की हत्या ने सभी को हिला कर रख दिया है. आसमा के पति नरूला हैदर ने ही अपनी पत्नी को दर्दनाक मौत दे डाली. आसमा की उम्र 42 साल थी तो उसके पति नरूला हैदर की उम्र 55 साल थी. दोनों के बीच उस रात रूम में क्या हुआ? ये अब सामने आ रहा है.
ADVERTISEMENT
पुलिस पूछताछ में हत्यारे पति नरूला हैदर ने हत्या की सारी कहानी बताई है. उसने ये भी बताया है कि किस बेरहमी से उसने अपनी पत्नी की हत्या की थी. हत्यारे पति ने पुलिस को बताया, पत्नी आसमा रूम में सो रही थी. तभी मैंने हाथ में हथौड़ा लिया और उसके सिर पर तेजी के साथ वार कर दिया. हत्यारे पति ने आगे बताया, इस हमले में वह बोहेश हो गई. इसके बाद मैंने पत्नी आसमा का गला रेत दिया और उसे मार डाला.
अवैध संबंधों का था शक
जांच में ये भी सामने आया है कि पति नरूला हैदर को शक था कि आसमा का किसी स अवैध संबंध है. उसने बताया है कि उसकी पत्नी आसमा हमेशा फोन पर लगी रहती थी. दरअसल आसमा प्रोजेक्ट मैनेजर थी और वह काम के सिलसिले में बिजी रहती थी. जांच में ये भी सामने आया है कि पति नरूला चाहता था कि उसकी पत्नी आसमा नौकरी छोड़ दे. इसको लेकर दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ा कि पॉश इलाके में स्थित घर पर ही पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
बेटे ने किया था पुलिस को फोन
नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र स्थित सेक्टर-15 में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. यहां पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. डीसीपी रामबदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि पुलिस को वारदात की सूचना खुद मृतका के बेटे ने डायल-112 पर फोन करके दी थी.
मृतका के जीजा का कहना है कि दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद था. विवाद सुलझाने की कोशिश भी की जा रही थी. मगर ऐसा कुछ हो जाएगा, इसकी उम्मीद परिवार को नहीं थी.
ADVERTISEMENT
