Greater Noida Hit and Run Case : नोएडा में दीवाली के जश्न के बीच हिट एंड रन के दो हैरान कर देने वाले मामले सामने आए. एक मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट और दूसरा सेक्टर 119 से सामने आया. बताया जा रहा है कि दोनों मामलो कार चालक शराब के नशे में थे. फिलहाल पुलिस दोनो मामलो में सीसीटीवी के सहारे गाड़ियों की पहचान कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
दिवाली की रात नोएडा में दिखा था रफ्तार का कहर
दरअसल, पहला मामला थाना बिसरख क्षेत्र के गौरसिटी 2 के पास का है जहाँ देर रात शराब के नशे में एक गाड़ी चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. इस घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया. इस हादसे में युवक की टांग टूट गई. वहीं एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. बिसरख पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार चालक को ट्रेस कर उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चालक की पहचान सेक्टर 119 एल्डिगो आमंत्रण सोसायटी निवासी सिद्धार्थ के रूप में हुई है.
नशे में धुत कार सवार ने मारी थी लोगों का टक्कर
वहीं दूसरा मामला नोएडा के सेक्टर 119 से आया है, जहां बीती रात एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के गेट नंबर 2 पर एक कार ने सोसाइटी के बाहर अतिंश बाजी के दौरान टक्कर मार फरार हो गया. घटना दिवाली की रात 11 बजे की है, इस हिट एंड रन मामले में वीडियो वायरल हो रहा है. मामला थाना 113 इलाके सेक्टर 119 की है. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल है. वहीं पुलिस आसपास का सीसीटीवी चेक के गाड़ी ट्रेस कर आरोपी को गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
अब हुआ ये एक्शन
वहीं सेक्टर 119 घटना में मासूम बच्ची और बुजुर्ग सहित तीन लोग घायल हैं. घायल के परिजनों का कहना है कि सोसायटी के गेट के सामने सड़क से पार कर हम लोग एक रेस्टोरेंट में खाना खाने जा रहे थे तभी गाड़ी स्पीड में आई और टक्कर मार दिया. पुलिस को शिकायत हमने कर दी थी.
वही. इस मामले में एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने जानकरी देते हुए बताया कि, ‘थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 119 से एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए सूचना मिलने के बाद तीनों घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.’
ADVERTISEMENT
