नोएडा में ड्राइविंग टेस्ट के लिए खुलेगा तीसरा सेंटर, जानिये Driving Licence कैसे बनेगा?

UP News: नोएडा के जो लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए राहत भरी खबर सामने आई है. अब यहां नया ड्राइविंग टेस्ट सेंटर खुल गया है.

driving licence noida (प्रतीकात्मक तस्वीर)

यूपी तक

• 12:45 PM • 06 Aug 2025

follow google news

Noida News: नोएडा में अगर आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो ये खबर आपके काम की है. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट देना जरूरी होता है. अब ग्रेटर नोएडा-नोएडा में ड्राइविंग टेस्ट के लिए जल्द ही एक नया टेस्ट सेंटर खुलने जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल अभी जिले में 2 ड्राइविंग सेंटर हैं. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या को देखते हुए इन ड्राइविंग सेंटरों पर लोगों की भीड़ लगी रहती थी. दोनों के स्लॉट अक्सर बुक रहते थे. मगर अब जिले में तीसरा ड्राइविंग टेस्ट सेंटर खुलने से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी और वह ड्राइविंग लाइसेंस से पहले आसानी से ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे.

निर्माण कार्य हुआ पूरा

मिली जानकारी के मुताबिक, ये तीसरा ड्राइविंग टेस्ट सेंटर ग्रेटर नोएडा में बन रहा है. इसका निर्माण कार्य भी करीब-करीब पूरा हो चुका है. शासन से भी इसको लेकर मंजूरी मिल चुकी है. अब जल्द ही ये तैयार हो जाएगा और लोग इसका लाभ उठा सकेंगे. ये सेंटर जल्द ही लोगों को ड्राइविंग टेस्ट सुविधा देने के लिए तैयार होगा.

अभी कहां है ड्राइविंग टेस्ट सेंटर?

बता दें कि अभी नोएडा के बिसाहड़ा में एक ड्राइविंग टेस्ट सेंटर है. दूसरा ड्राइविंग टेस्ट सेंटर दादरी बाईपास पर स्थित है. अब जल्द ही तीसरा ड्राइविंग सेंटर भी लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा.

बताया ये भी जा रहा है कि अभी गौतम बुद्ध जिले में 3 ड्राइविंग टेस्ट सेंटर और खोलने की योजना बन रही है. 

कैसे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस?

अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको नोएडा के एआरटीओ ऑफिस जाना होगा. वहां आपको लाइसेंस से जुड़ी प्रकिया में शामिल होना होगा. इसके बाद वहां आपका बायोमेट्रिक होगा. फिर आपको ड्राइविंग टेस्ट के लिए ड्राइविंग टेस्ट सेंटर जाना होगा. 

इसके लिए आप एआरटीओ की साइट पर भी जा सकते हैं. वहां आपको ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करना होगा. इसके बाद आप वहां ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं, जिसके आधार पर और पूरी प्रकिया होने के बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा.

    follow whatsapp