Noida News: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर-31 स्थित एक मशहूर निजी स्कूल में 6वीं कक्षा की छात्रा तनिष्का शर्मा की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही और कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर-20 में लिखित शिकायत दी है.
ADVERTISEMENT
कैसे हुई ये घटना?
परिजनों की शिकायत के मुताबिक 4 सितंबर की सुबह तनिष्का पूरी तरह स्वस्थ होकर स्कूल गई थी. करीब 11:30 बजे उसकी क्लास टीचर ने फोन पर माता-पिता को बताया कि तनिष्का अचानक बेहोश हो गई है और उसे कैलाश अस्पताल ले जाया जा रहा है. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची वहां पहुंचने से पहले ही नब्ज नहीं चल रही थी और दोपहर 12:39 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया.
परिजनों ने लगाए ये आरोप
मृतक छात्रा की मां तृप्ता शर्मा का कहना है कि स्कूल ने घटना को लेकर अलग-अलग और विरोधाभासी बयान दिए. एक टीचर ने बताया कि तनिष्का लंच के समय बेहोश हुई. दूसरी ओर स्कूल प्रशासन ने दावा किया कि बच्ची सीढ़ियां उतरते समय चक्कर खाकर गिर गई. आरोप है कि बच्ची को पहले स्कूल के मेडिकल रूम में ले जाया गया और देर से अस्पताल ले जाया गया, जिससे कीमती समय बर्बाद हुआ. परिजनों को संदेह है कि स्कूल प्रबंधन सच्चाई छुपाने और लापरवाही को ढकने की कोशिश कर रहा है.
तनिष्का का पोस्टमार्टम हुआ, पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार
थाना सेक्टर-20 पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया है कि छात्रा का पोस्टमार्टम कराया गया है और विसरा सुरक्षित कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बच्ची के परिवार ने मामले की विस्तृत जांच के लिए स्कूल की CCTV फुटेज, स्टाफ के बयान और मेडिकल रिकॉर्ड खंगालने की मांग की है. परिजनों का कहना है कि स्कूल में इमरजेंसी हैंडलिंग की गंभीर खामियां उजागर हुई हैं और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
