देश में जब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के क्लास 10 और 12वीं के नतीजे आते हैं तो चहुंओर केंद्रीय विद्यालयों (KV) का जलवा देखने को मिलता है. इन स्कूलों में एडमिशन के लिए चलने वाले लॉटरी सिस्टम को तो आज हर अभिभावक जानता है, लेकिन लगता है कि नोएडा का केंद्रीय विद्यालय KV के नाम के साथ आने वाले उस भरोसे और रसूख को मटियामेट करने में लगा है. तभी तो यहां के क्लासरूम की छत से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा नीचे गिर जाता है, एक स्टूडेंट चोटिल हो जाता है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ऐसे मुंह सिल कर बैठे हुए है, जैसे कुछ हुआ ही न हो.
ADVERTISEMENT
मामला नोएडा के सेक्टर-24 स्थित केंद्रीय विद्यालय का है. यहां चौंकाने वाली घटना सामने आई है. क्लासरूम की छत से प्लास्टर गिरने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक प्लास्टर सीधे छात्र पर गिरा. इस हादसे में उसका कंधा ही डिस्लोकेट हो गया है.
दो दिन पुरानी घटना पर स्कूल ने साधी चुप्पी
घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्कूल प्रशासन ने न तो इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और न ही अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी किया है. थाना सेक्टर-24 पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि हमें स्कूल की ओर से किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है. अब जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले इस तरह के घटना में एक बच्चे को चोट लगी थी. इस मामले में स्कूल प्रबंधन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है.
ADVERTISEMENT
