28 अगस्त को गिरेगा ट्विन टावर, मेट्रो संग नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर पड़ेगा ये असर

28 अगस्त को नोएडा के सेक्शन 93ए में स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के दो टावर अपेक्स और सियान को गिराया जाएगा. 28 अगस्त रविवार को…

अभिषेक आनंद

• 08:14 AM • 24 Aug 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

28 अगस्त को नोएडा के सेक्शन 93ए में स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के दो टावर अपेक्स और सियान को गिराया जाएगा.

28 अगस्त रविवार को इन दोनों टावर के 2 किलोमीटर के दायरे के इलाके को 30 मिनट के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा.

डीसीपी ट्रैफिक नोएडा ने बताया है कि निषेध वाले दायरे में (साइट के नजदीक) किसी गाड़ी का मूवमेंट नहीं होगा.

ट्विन टावर के पास रहने वाले आवारा कुत्तों, पशुओं को पकड़ने के लिए भी टीम लगाई गई है, ताकि उन्हें भी किसी तरह का कोई नुकसान न हो.

ट्विन टावर के ध्वस्त होने के बाड़ बड़े पैमाने पर डस्ट उठेगी. इसे कंट्रोल करने के लिए फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां पानी का छिड़काव करेंगी.

बताया जा रहा है कि ट्विन टावर को रविवार, 28 अगस्त के दिन करीब 2:30 बजे गिराया जाएगा. इन्हें गिरने में महज 9-12 सेकंड का वक्त लगेगा.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इन ट्विन टावरों को ध्वस्त किया जा रहा है. कोर्ट ने इन इमारतों को अवैध करार दिया है.

कुतुब मीनार से भी ऊंचे ट्विन टावरों की कहानी.

    follow whatsapp