नोएडा: ‘कैंसर की बीमारी के भय से पति-पत्नी ने की आत्महत्या’, पुलिस ने ये बताया

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में कैंसर की बीमारी के भय से एक दंपति ने कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.…

भाषा

• 07:09 AM • 29 Apr 2022

follow google news

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में कैंसर की बीमारी के भय से एक दंपति ने कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा सेक्टर-22 में रहने वाले अरुण सिंह (31 वर्ष) और उनकी पत्नी शशि कला (29 वर्ष) ने बीती रात अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस प्रवक्ता ने ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रवक्ता ने बताया कि अरूण सिंह नोएडा सेक्टर-62 स्थित एक कंपनी में काम करते थे और कुछ दिन पहले जांच में उन्हें कैंसर होने की जानकारी मिली थी, जिससे दंपति अवसाद में आ गया और दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य घटना में नोएडा फेस -1 थाना क्षेत्र में रहने वाले राम कुमार (35) ने कथित तौर पर मानसिक तनाव के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

नोएडा: एकतरफा प्रेम में 80 सिम कार्ड बदल-बदलकर लड़की को भेजता था अश्लील मैसेज, हुआ अरेस्ट

    follow whatsapp