5 अक्टूबर को पैदा हुई बच्ची और ग्रेटर नोएडा में ऐसा इंजेक्शन लगा दिया कि नीला-काला पड़कर गलने लगा हाथ!

ग्रेटर नोएडा के दादरी नर्सिंग होम में लापरवाही! 5 अक्टूबर को पैदा हुई बच्ची को गलत इंजेक्शन लगा, जिससे उसका हाथ नीला-काला पड़कर गलने लगा. पुलिस ने सीएमओ को जांच के लिए लिखा पत्र.

Greater Noida medical negligence

अरुण त्यागी

• 08:52 AM • 22 Oct 2025

follow google news

इलाज में बरती गई लापरवाही कैसे किसी की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है, इसका एक खतरनाक मामला ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला है. ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में डॉक्टरों की लापरवाही से एक नवजात बच्ची का जीवन संकट में है. परिजनों का आरोप है कि एक नर्सिंग होम के स्टाफ ने नवजात बच्ची को गलत तरीके से इंजेक्शन लगाया. इसके चलते नवजात बच्ची का हाथ काटने की नौबत आ गई है.

यह भी पढ़ें...

नवजात बच्ची के पिता शिवम भाटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी का जन्म 5 अक्टूबर को हुआ था और वह 9 अक्टूबर को दादरी के नर्सिंग होम में उसका इलाज कराने आए. यहां पर उनकी बच्ची को हाथ में गलत इंजेक्शन लगाया गया. इसके चलते बच्ची का हाथ खराब हो गया . परिवार का कहना है कि इलाज के दौरान स्टाफ ने गलत तरीके से इंजेक्शन लगाया. इसके बाद बच्ची का हाथ सूजने और नीला-काला पड़ने लगा. जब परिजनों ने डॉक्टरों से शिकायत की तो उन्हें केवल आश्वासन दिया गया, लेकिन बच्ची की हालत बिगड़ती चली गई.

पिता ने नर्सिंग होम के खिलाफ पुलिस से की शिकायत

शिवम ने पुलिस से नर्सिंग होम के खिलाफ शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने सीएमओ को पत्र लिख एक जांच समिति गठित कर पूरे प्रकरण की की जांच करने के लिए निवेदन किया है ताकि पुलिस अपनी कार्रवाई कर सके. परिजनों के मुताबिक हालात गंभीर होने पर बच्ची के हाथ पर पट्टी बांध दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. वहां से भी किसी और हॉस्पिटल में बच्ची को ले जाना पड़ा. अब बच्ची का हाथ बहुत ज्यादा इन्फेक्टेड हो गया है. पूरा हाथ गलने की स्थिति में पहुंच गया है. ऐसा लग रहा है कि हाथ काटना न पड़ जाए.

पुलिस ने सीएमओ को लिखा पत्र

पीड़ित परिवार ने इस मामले में नर्सिंग होम के खिलाफ थाना दादरी में लिखित शिकायत दी है. थाना दादरी प्रभारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) गौतमबुद्ध नगर को जांच के लिए पत्र भेजा है. थाना प्रभारी द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया है कि ग्राम चिटहैरा निवासी शिवम भाटी पुत्र बालेश्वर भाटी ने अपनी नवजात पुत्री के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम के चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने सीएमओ से इस मामले में जांच समिति गठित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ताकि आगे की विधिक कार्रवाई की जा सके.

    follow whatsapp