Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के पारसौल गांव के नजदीक एक नीम का पेड़ दूर दूर तक चर्चाओं का विषय बना हुआ है. कारण है कि इस पेड़ से दूध जैसा तरल पदार्थ निकल रहा है. जिसकी जानकारी जैसे आसपास के गांवों के लोगों को लगी तो भारी संख्या में लोग वहां पहुंच गए. इसके चलते लोग सफेद तरल पदार्थ को बोतल में भरकर घर अपने घरों को भी भी ला रहे हैं. लोग दूध जैसी बहती धारा को देख चमत्कार मानने लगे है.लोगों का कहना है कि ये काफी बीमारियों में काम आ रहा है,हालांकि इसकी किसी की तरफ से भी कोई पुष्टि नहीं की गई है.
ADVERTISEMENT
नोएडा में नीम के पेड़ से निकलने लगा दूध!
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के पारसौल गांव में लगभग पिछले 5 दिन से करीब 15 वर्ष पुराने एक नीम के पेड़ से अचानक सफेद दूध जैसा तरल पदार्थ निकल रहा है. लोगों को कहना है कि त्रिशूल जैसी आकृति से पेड़ से ही है पदार्थ निकल रहा है. इसको देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं. साथ ही साथ लोग बोतल और अन्य चीज लेकर उसको भरने के लिए पहुंच रहे हैं. पारसौल गांव निवासी ललित मलिक ने बताया कि पेड़ करीब 15 वर्ष पुराना है. इस पेड़ से 2 दिनों से कुछ दूध जैसा तरल पदार्थ निकल रहा था. लेकिन शुक्रवार को इसकी मात्रा अचानक बढ़ गई है. लोग ईश्वरीय चमत्कार मानकर इसे प्रसाद समझकर घर भी ले जा रहे हैं.
चमत्कार समझ बोतल में भरकर घर ले जा रहे लोग
पेड़ को देखने आए युवक सतीश नागर ने बताया कि, ‘यहां एक नीम का पेड़ है ,जिसमें दूध जैसा एक तरल पदार्थ निकल रहा है. वह उसको देखना है लोगों ने इसको आस्था का केंद्र बना रखा है ,लोग यहां पर पूजा अर्चना कर रहे हैं और जो लोग यहां पर आ रहे हैं. वह अपने साथ बोतल भी लेकर आ रहे हैं ताकि उसे तरल पदार्थ को लेकर अपने घर जा सके.’ सतीश ने बताया कि यह तरल पदार्थ चर्म रोग हो या फिर किसी बीमारी में काम आ रहा है.
गांव के ही रहने वाले किशन सिंह भगत जी ने बताया कि, ‘उनके गांव में एक नीम का पेड़ है, ‘जिसमें पिछले 5 दिन से दूध जैसा सफेद तरल पदार्थ निकल रहा है ,जिसको लोग देखने दूर-दूर से आ रहे हैं और अपने साथ बोतल में भरकर भी ले जा रहे हैं.’ उन्होंने दावा किया कि, ‘काफी बीमारियों में काम आ रहा है. यह पेड़ करीबन 10 से 12 साल पुराना है. उन्होंने इस सफेद दर पदार्थ को चख कर देखा है. जिसका स्वाद नारियल पानी की तरह है.’
ADVERTISEMENT
