Greater Noida News : सुहागरात को ही पत्नी को हुआ पेट दर्द, अगले दिन डैडी बन गया दुल्हा!
Greater Noida News : सुहागरात को ही पत्नी को हुआ पेट दर्द, अगले दिन डैडी बन गया दुल्हा!
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एक शख्स की शादी हुई थी. फिर सुहागरात के अगले दिन दुल्हन ने 7 महीने की बच्ची को जन्म दिया. कहा जा रहा है कि लड़के पक्ष के बताया गया था कि कुछ समय पहले लड़की का पथरी का ऑपरेशन हुआ था. इसकी वजह से उसका पेट हल्का सा फूला हुआ है.