Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर-27 स्थित एक होटल में हाथरस का रहने वाला शादीशुदा सॉफ्टवेयर इंजीनियर उमेश ठहरा हुआ था. उसके साथ उसकी महिला मित्र भी थी. बता दें कि उमेश का शव होटल रूम में ही फांसी के फंदे से लटका मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन रूम में मृतक के साथ मौजूद महिला मित्र से पूछताछ करनी शुरू कर दी. घटना को लेकर मृतक की महिला मित्र ने जो बात बताई है, वह चौंकाने वाली है.
ADVERTISEMENT
रूम में मौजूद महिला मित्र का कहना है कि वह जब बाथरूम गई तब सब सही था. मगर जैसे ही वह बाथरूम से बाहर आई तब तक उमेश ने पंखे ले लटकर फांसी लगा ली थी. बता दें कि मृतक के पास से कोई नोट भी बरामद नहीं किया गया है. ऐसे में नोएडा पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
उमेश के साथ क्या हुआ?
बताया जा रहा है कि 38 वर्षीय उमेश हाथरस की आवास विकास कॉलोनी का निवासी था. गुरुवार को अपनी मथुरा निवासी महिला मित्र के साथ नोएडा के सेक्टर 27 स्थित वेनसन होटल में ठहरा था. शुक्रवार को उसने कमरे के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उमेश की महिला मित्र ने बताया कि वह बाथरूम में थी जब उमेश ने यह कदम उठाया. बाहर निकलने पर उसने शोर मचाया, जिससे होटल में अफरा-तफरी मच गई. होटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस को मामले की जांच के दौरान ये भी पता चला है कि मृतक उमेश का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था.
बताया जा रहा है कि उसका अपनी पत्नी से तलाक का केस भी चल रहा था. फिलहाल पुलिस महिला मिश्र से पूछताछ कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी पुलिस को इंतजार है.
ADVERTISEMENT
