ग्रेटर नोएडा: नींद में पानी पीने के लिए उठा युवक दूसरी मंजिल से गिरा, मौत

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 155 में नींद में पानी पीने के लिए उठना युवक को भारी पड़ पड़ गया. युवक नींद में चलते समय दूसरी…

भूपेंद्र चौधरी

• 02:59 PM • 23 Jun 2022

follow google news

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 155 में नींद में पानी पीने के लिए उठना युवक को भारी पड़ पड़ गया. युवक नींद में चलते समय दूसरी मंजिल से गिर गया. जिस कारण उसकी मौत गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 155 के एक पाइप बनाने वाली कंपनी का है.

यह भी पढ़ें...

थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 155 मे स्थित एक पाइप बनाने वाली कंपनी में निज़ामुद्दीन अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ काम करता था. वो कंपनी में कर्मचारियों के लिए बने आवास में रहता था. रोजाना की तरह निजामुद्दीन छत पर अपने अन्य साथियों के साथ सोमवार रात सोया था. मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे निजामुद्दीन पानी पीने के लिए उठा और नींद में अचानक गिर गया. अस्पताल में ले जाने के दौरान निजामुद्दीन की मौत हो गयी.

थाना नॉलेजपार्क है के थाना प्रभारी ने जानकरी देते हुए बताया कि मृतक निज़ामुद्दीन मूलरूप से हरदोई जनपद के रहने वाला है. मृतक के कई और रिश्तेदार भी उसके साथ ही उसी कंपनी में काम करते थे. मंगलवार को पानी पीने के लिए सुबह करीब 4 बजे उठा और दूसरी मंजिल से गिर गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही निजामुद्दीन की मौत हो गयी.

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए

    follow whatsapp