UP News: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लालच में की गई निक्की की हत्या ने सभी को सकते में डाल दिया है. निक्की को उसके मामूम बेटे के सामने ही उसके पति ने जिंदा जला डाला. फिलहाल नोएडा पुलिस ने कल आरोपी पति विपिन का हाफ एनकाउंटर भी कर दिया है. अब इस केस की जो कहानी सामने आ रही है, वह सभी को चौंका रही है.
ADVERTISEMENT
दरअसल निक्की के परिवार वाले दहेज में स्कॉर्पियो और बुलेट पहले ही दे चुके थे.इसी के साथ 35 लाख रुपये नकद भी दहेज में गए थे. ये सारी मांग ससुराल वालों की तरफ से निक्की के परिवार से की गई थीं. निक्की के परिवार ने भी सारी मांगे पूरी की थीं. मगर दहेज लोभी ससुराल वालों का पेट इससे भी नहीं भरा. इसके बाद उन्होंने मर्सिडीज कार की मांग करनी शुरू कर दी. इसी के साथ 60 लाख रुपये और मांगने लगे.
निक्ली के पिता ने खरीदी थी मर्सिडीज कार
निक्की के भाई का कहना है कि उसके पिता ने हाल ही में मर्सिडीज कार खरीदी थी. ये कार पिता ने बिजनेस की वजह से खरीदी थी. मगर विपिन की नजर इस मर्सिडीज गाड़ी पर भी आ गई थी.
निक्की के भाई का कहना है कि विपिन अब दहेज में मर्सिडीज कार भी मांग रहा था. इसी के साथ वह 60 लाख रुपये की मांग और कर रहा था
2016 में हुई थी शादी
आपको बता दें कि निक्की और उसकी बहन कंचन की शादी सिरसा गांव के रहने वाले 2 सगे भाई विपिन और रोहित से हुई थी. निक्की और कंचन के परिजनों ने दहेज की हर मांग पूरी की थी. मगर फिर भी शादी के बाद ससुराल वाले दोनों पर और दहेज लाने का दबाव बनाते रहे.
आरोप है कि शादी के बाद से ही विपिन, रोहित, ससुर सतवीर और सास दया ने और दहेज मांगना शुरू कर दिया. निक्की और कंचन के परिजनों ने उनकी सारी मांगें पूरी कीं. मगर निक्ली के पति विपिन की डिमांड लगातार बढ़ती चली गईं.
मृतका के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही लगातार निक्की को प्रताड़ित किया जा रहा था. दहेज को लेकर मारपीट की जाती थी. विपिन और उसके परिजन बेटी को खूब परेशान करते थे.
कैसे मारा निक्की को?
मिली जानकारी के मुताबिक, 21 अगस्त की रात विपिन ने अपनी पत्नी निक्की के साथ विवाद किया. इस दौरान विपिन ने अपने 6 साल के मासूम बेटे के सामने ही पत्नी निक्की के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के दौरान जब निक्की बेहोश हो गई तो विपिन ने उसपर एक ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा दी.
परिजन फौरन निक्की को लेकर अस्पताल गए. यहां उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया. मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सास भी हुई गिरफ्तार
बता दें कि इस मामले में निक्की की बहन कंचन ने निक्की के पति विपिन, उसके जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने विपिन का हाफ एनकाउंटर भी कर दिया है. इसी के साथ पुलिस ने सास दया को भी अरेस्ट कर लिया है. फिलहाल मामले में 3 आरोपी फरार हैं. पुलिस की कई टीमें उन्हें पकड़ने में लगी हुई हैं.
ADVERTISEMENT
