UP News: आईएएस अधिकारी मेधा रूपम ने हाल ही में नोएडा जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी संभाली है. इसी के साथ वह अब पूरी तरह से एक्टिव भी हो गईं हैं. बता दें कि गौतम बुद्ध नगर की नवनियुक्त जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) का निरीक्षण किया है.
ADVERTISEMENT
डीएम मेधा रूपम ने इस दौरान एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया है और अधिकारियों के साथ अहम बैठक भी की है. उन्होंने इस दौरान प्रगति की समीक्षा की है.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक्टिव हुईं नोएडा डीएम
बता दें कि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मेधा रूपम ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और गति का बारीकी से मूल्यांकन किया. उन्होंने एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों, जैसे रनवे, टर्मिनल भवन और अन्य ढांचों के निर्माण की प्रगति को देखा. इसके बाद डीएम ने ज्यूरिख कंपनी के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ भी बड़ी बैठक की.
निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी मेधा रूपम के सामने बैठक में निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने वर्तमान प्रगति रिपोर्ट पेश की. इन रिपोर्ट में अब तक हुए कार्यों और भविष्य की योजनाओं का विवरण था. जिलाधिकारी मेधा रूपम ने रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद, निर्माण कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए.
डीएम ने इस दौरान कहा कि यह परियोजना न केवल क्षेत्र के लिए, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण विकास स्तंभ है और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करना आवश्यक है.
कड़ाई से पालन हो
इस दौरान नोएडा डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सुभी सुरक्षा मानकों का सख्ती के साथ पालन किया जाए. उन्होंने कामगारों के लिए उचित सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. डीएम ने साफ कहा कि परियोजना की गति कम नहीं हो और इसपर किसी भी तरह का नकारात्मक प्रभाव न पड़े.
ADVERTISEMENT
