Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें यहां के नामी IIMT कॉलेज के एक पोस्टर में उनके स्टूडेंट को 1.8 करोड़ का पैकेज किसी कंपनी से मिलने की बात दिखाई जा रही है. इसके साथ ही उसी की शक्ल के मिलते जुलते एक आइसक्रीम विक्रेता को दिखाया जा रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि कॉलेज के पोस्टर में जो शख्स दिख रहा है, उसे कोई इतनी शानदार नौकरी नहीं मिली है, बल्कि वो आइसक्रीम बेच रहा है. यूपी Tak ने जब इस वायरल वीडियो की हकीकत जाननी चाही, तो गजब का ट्विस्ट सामने आया.
ADVERTISEMENT
हमने इस वीडियो में दिख रहे आइसक्रीम विक्रेता शैलेंद्र को खोज निकाला. जब शैलेंद्र से वायरल वीडियो के संदर्भ में से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि उनका IIMT कॉलेज से कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो वायरल उसके एक दोस्त ने मजाक में बनाया था. उसे उम्मीद नहीं थी की वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो जाएगा. उसके दोस्त ने सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए ये वीडियो बनाया था.
शैलेंद्र ने आगे बताया कि उसने पुलिस और कॉलेज प्रबंधन से इस बारे में माफी मांग ली है और आगे से इस तरह का कोई भी वीडियो नहीं बनाएगा. शैलेंद्र ने 12वीं तक की पढ़ाई की है और इटावा का रहने वाला है. इस वीडियो को लेकर हमने IIMT कॉलेज के डायरेक्टर जनरल अंकुर जौहरी से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमारे कॉलेज को बदनाम करने के लिए किसी अराजक तत्व ने एक आइसक्रीम वाले के साथ मिलकर फर्जी वीडियो बनाया.
उन्होंने बताया कि पोस्टर में दिख रहा लड़का, उनका होनहार स्टूडेंट रह चुका है. ये स्टूडेंट लंदन के एक अच्छी कंपनी में अच्छे पैकेज पर काम करता है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं थाना नॉलेज पार्क पुलिस का कहना है कि ये मामला उनकी जानकारी में आया था. आइसक्रीम विक्रेता ने बताया कि उसके दोस्तों ने मजाक में यह वीडियो बनाया था. युवक ने घटना को लेकर माफी मांगी ली है. इसके बाद युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है.
यह भी पढ़ें: बरेली में 'सर तन से जुदा' नारा लगाने वालों पर शुरू हो गया ऐक्शन, 15-20 लोग लपेटे में आए अब सब धराएंगे!
ADVERTISEMENT
