एक खौफनाक वारदात ने उत्तर प्रदेश के नोएडा को दहला दिया. 38 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति मुकीम ने 37 साल की शबनम का गला रेतकर हत्या कर दी. वजह थी—उसके अवैध रिश्ते का भांडा फूटना, जिसे उसकी पत्नी और बच्चों ने जान लिया था. पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
हत्या के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की, पुलिस की गोली लगी
घटना शुक्रवार (5 जुलाई) को निर्माण विहार कॉलोनी, ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में हुई. शबनम की हत्या के बाद उसके बेटे ने पुलिस में FIR दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने दो टीमें गठित कीं और शनिवार को चौगानपुर राउंडअबाउट के पास चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ने की कोशिश की. डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक, “पुलिस को देख मुकीम भागने लगा. मोटरसाइकिल छोड़कर उसने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया.”
क्यों की गई हत्या?
पुलिस पूछताछ में मुकीम ने कबूला कि उसका शबनम के साथ काफी समय से अफेयर चल रहा था. लेकिन जब उसकी पत्नी और बच्चे इस रिश्ते के बारे में जान गए, तो उसने शबनम से छुटकारा पाने की साजिश रच डाली. हत्या के दिन वह उसे मिलने के बहाने ले गया और तेज धार वाले चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.
पुलिस ने क्या बरामद किया?
पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू, एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
ADVERTISEMENT
